छठा “ए” डिवीजन क्रिकेट लीग मैच का हुआ उद्घाटन ,पहले मैच में इलेवन ईगल की टीम विजयी रही
छठा “ए” डिवीजन क्रिकेट लीग मैच का हुआ उद्घाटन ,पहले मैच में इलेवन ईगल की टीम विजयी रही
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मिर्जापुर
मिर्जापुर शहर के भरुहना स्थित विंध्यवासिनी पब्लिक स्कूल के मैदान पर मिर्जापुर क्रिकेट एसोसिएशन और रोटरी क्लब मिर्जापुर एलिट के संयुक्त तत्वाधान में 25 दिसम्बर को छठवीं “ए” डिवीजन डिस्ट्रिक्ट क्रिक्रेट लीग का उदघाटन रोटरी क्लब मिर्जापुर एलिट के अध्यक्ष विष्णु खंडेलवाल के द्वारा फीता काट कर किया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब मिर्जापुर एलिट के सदस्य/पदाधिकारी महेश केसरवानी, शैलेंद्र कटारे,आनंद गुप्ता,हरी नारायण सिंह, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, शरद श्रीवास्तव उपस्थित रहे ,मिर्जापुर क्रिक्रेट एसोसिएशन के सचिव विवेक दूबे ने आये हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ,
दो दशक से ज्यादा समय से मिर्जापुर क्रिकेट एसोसिएशन है सक्रिय :-
असोसिएशन के सचिव विवेक दुबे जो प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी रह चुके है, उन्होंने बताया कि आज से 30 वर्ष कुछ पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर यह संगठन बनाया गया था जो आज वट बृक्ष का रूप ले चुका है जिले के हर क्रिकेट खिलाड़ियों के सहयोग से असोसिएशन को यह कामयाबी हासिल हुई है , प्रान्तीय व राष्ट्रीय स्तर पर मिर्जापुर जिले के क्रिकेट खिलाड़ी खेले और अपने जनपद के नाम रोशन कर यही उनकी संस्था का उद्देश्य है ।
पारितोष बजाज की है सराहनीय भूमिका :-
सेठ द्वारका प्रसाद बजाज के प्रबंधक पारितोष बजाज जो असोसिएशन के अध्यक्ष भी है उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रेक्टिस के लिए अपने स्कूल का मैदान उपलब्ध कराया है , अपने स्कूल में भी उन्होंने कोच की नियुक्ति की है जो खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाते है ।
अस्तित्व हॉस्पिटल की टीम ने दूसरा मैच जीता :-
भरुहना चैराहे के पास स्थित अस्तित्व हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. नीलेश द्विवेदी ने पहली बार अपनी क्रिकेट टीम निकाली और आज के दूसरे मैच में विजय प्राप्त किया , उनका मानना है कि अगर लोग खेल में सक्रिय रहेंगे तो कम विमार पड़ेंगे, वह अपनी क्रिकेट टीम के लिए हमेशा सहयोग करते रहते है ।
पूर्व खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया :-
पूर्व खिलाड़ियों में प्रमुख रूप से अनिल पाण्डेय, सुरेंद्र यादव, आलोक यादव, सभासद गोवर्धन यादव उर्फ टीटू यादव, देवेंद्र पाण्डेय, विनोद यादव,अभय मौर्या, अखिलेश मिश्र “बागी “,नकुल यादव,शिव तिवारी, नकुल यादव, मंगल दास यादव, अशोक चौरसिया, सुभाष अस्थाना दिनेश तिवारी,मनोज पाण्डेय, बृजेश यादव, मनोज यादव, कृष्णा गुप्ता, राजकुमार यादव, अमर ज्योति सहित भारी संख्या में क्रिकेट दर्शक उपस्थिति रहे।