मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा व्यवस्था लड़खड़ाई –
मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा व्यवस्था लड़खड़ाई –
भगवान भरोसे हो रही मरीजों की जांच, दूसरे को बैठा लैव टैक्निशियन रहता है गायब –
आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश कुमार पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर की चिकित्सा व्यवस्था प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार की उदासीनता के कारण लड़खड़ा गई है। आलम यह है मरीजों के विभिन्न रोगों की जांच हेतु नियुक्त लैव टैक्निशियन अपनी जगह दूसरे को बैठा कर लैव से जहां गायब हो जाता है वहीं अप्रशिक्षित लैव टैक्निशियन से मरीजों के विभिन्न रोगों ब्लड ,कफ , हिमोग्लोबिन, मलेरिया आदि की जांच रिपोर्ट मरीजों के जीवन के साथ खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। इसे प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार की लापरवाही कहा जाए या उदासीनता की मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त लैव टैक्निशियन अरविन्द कुमार अपनी जगह पर अपने कथित रिस्तेदार अमित कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौप कर प्रायः गायब हो जाता है। अप्रशिक्षित अमित कुमार मरीजों के रोगो की जांच कैसे करता होगा सहज अनुमान लगाया जा सकता है। सूचना मिलने पर बुधवार को मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान लैव टैक्निशियन अरविन्द कुमार की जगह अमित कुमार नामक युवक मिला। पूछताछ करने पर अमित कुमार ने बताया कि हमारी नियुक्ति नहीं हुई है , लैव टैक्निशियन अरविन्द कुमार हमें यहां जांच करने की जिम्मेदारी देकर जिला मुख्यालय गए हैं। लैव टैक्निशियन अरविन्द कुमार अपनी जगह दूसरे अप्रशिक्षित व्यक्ति को मरीजों की जांच की जिम्मेदारी सौंप कर कैसे गायब हो जाता है , सूचना मिलने के बाद भी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार द्वारा कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जाती। इसे तो बखूबी वही बता सकतें हैं । इस सम्बन्ध में जानकारी हेतु जब प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया जिससे उनसे सम्पर्क नहीं हो सका । पूछताछ करने पर बताया कि कि प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार मीटिंग में शामिल होने के लिए जिला मुख्यालय पर चले गए हैं । फिलहाल मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा व्यवस्था लड़खड़ा चुकी है तथा मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जबकि संविदा लैव टैक्निशियन अनिल कुमार मौके पर मौजूद मिला।