06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

29दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रचंड ठंड का मौसम जौनपुर सहित संपूर्ण उत्तर भारत में रहेगा

0

*29दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रचंड ठंड का मौसम जौनपुर सहित संपूर्ण उत्तर भारत में रहेगा

डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि निदेशक*

आइडियल इंडिया न्यूज़

विशेष प्रस्तुति

हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र के विद्वानों के अनुसार शब्द से 30 दिसंबर तक तेज पछुआ हवाएं अत्यधिक गलन के साथ भयंकर कोहरा छाया रहेगा और 29 दिसंबर से जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश हरियाणा उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने बादलों के साथ वर्षा की प्रबल संभावना है जौनपुर जनपद में भी और आसपास के जिलों में 29 और 30 दिसंबर को घनघोर भयंकर कोहरा और शीतलहर चलने की संभावना है

30 दिसंबर और 31 दिसंबर को जौनपुर और आसपास भी हल्की बदली होगी और कहीं-कहीं घने बादल बिछाएंगे कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी संभव है और इसी के साथ मौसम साफ होते ही भयंकर शीत लहरी और प्रचंड ठंड पर से जोर पकड़ लेगी तापमान तेजी से गिरेगा और पाला भी पड़ेगा कहीं सहित तेज हवाए भी शीत को और बढ़ा देंगे इसी दौरान हवा में जहरीले तत्व पी एम और पीएम 2.5 एवं कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा अत्यधिक बढ़ जाएगी और वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से लेकर 360 तक बना रहेगा पराबैंगनी किरणों का स्तर भी माध्यम से खतरनाक स्तर पर बना रहेगा और वायु की गति 7 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा कैसा दिखता उत्तर उत्तर पश्चिम रहेगी

जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख कारगिल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड नेपाल भूटान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में महा भयंकर ठंड और हिमपात होगा और यहां का तापमान गिरकर -11 से -35 डिग्री तक पहुंच जाएगा जबकि पंजाब हरियाणा गुजरात के उत्तरी भागों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा शिलांग के आसपास के क्षेत्रों में भी भयंकर ठंड पड़ेगी और यहां अनेक क्षेत्रों में तापमान -5 डिग्री सेल्सियस या इससे भी नीचे चला जाएगा और यहां पर भी भयंकर शीतलहर का प्रकोप होगा कहीं-कहीं बर्फबारी भी हो सकती हैं और कहीं-कहीं हालात बहुत अधिक खराब हो सकते हैं

मध्य पूर्वी उत्तर प्रदेश संपूर्ण मध्य प्रदेश बिहार बंगाल उड़ीसा आंध्र के उत्तरी भागों महाराष्ट्र के उत्तरी पूर्वी भागों छत्तीसगढ़ झारखंड भयंकर ठंड शीतलहर के साथ-साथ तेज हवाएं और कोहरा के कारण तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 0 तक पहुंच सकता है और यहां कहीं-कहीं भयानक कोहरा है 29 से लेकर 10 जनवरी के बीच छाया रहेगा स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है जबकि दक्षिणी पठार तमिलनाडु केरल रहेगा यहां औसत तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा कर्नाटक और तेलंगाना में मौसम सुहाना रहेगा जबकि गोवा और दक्षिणी महाराष्ट्र उससे और आदर रहेगा लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार दीप समूह में वर्षा और गर्मी का मौसम रहेगा

जहां तक विश्व के मौसम की बात है तो इस दौरान कनाडा संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और मेक्सिको का उत्तरी भाग प्रचंड हिमपात और भयानक बर्फ के तूफानों के द्वारा पूरी तरह बर्फ से ढक जाएगा केवल मैक्सिको और पनामा में हल्की सी गर्मी रहेगी ग्रीनलैंड आइसलैंड पूरा यूरोप सोवियत रूस यूक्रेन मंगोलिया चीन जापान कोरिया तिब्बत तेज बर्फीली हवाओं बर्फ के तूफान और भयंकर बर्फबारी से प्रचंड शीतलहर की चपेट में रहेगा यहां पर तापमान माइनस 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर माइनस 75 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा कहीं कहीं तो है माइनस 85डिग्री सेल्सियस या उसके भी नीचे चला जाएगा जबकि अरब का प्रायद्वीप भी प्रचंड ठंड से ग्रस्त रहेगा बाकी बची हुई दूरियां दक्षिण पूर्वी एशिया दक्षिण अमेरिका संपूर्ण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया में गर्मी का मौसम रहेगा न्यूजीलैंड में मौसम सुहावना होगा जबकि अंटार्कटिका था दक्षिणी ध्रुव महाद्वीप में भयंकर ठंड जारी रहेगी आने वाले दिनों में मौसम का यही हाल होगा डॉ दिलीप कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed