103 मीटर सीसी रोड का मेहनगर की विधायक श्रीमती पूजा सरोज ने फीता काटकर किया उद्घाटन
103 मीटर सीसी रोड का मेहनगर की विधायक श्रीमती पूजा सरोज ने फीता काटकर किया उद्घाटन
कार्यक्रम के संयोजक संजय दुबे, बलवंत यादव, मिंटू यादव, रामसमुझ यादव ,दीना चौहान ,केटू चौधरी ,दीपक गिरी ,अशोक सिंह, शिवसच्चन प्रमोद यादव रहे।
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पान्डेय आजमगढ़
आजमगढ़ ब्लॉक तरवा के अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में 103 मीटर सीसी रोड का मेहनगर की विधायक श्रीमती पूजा सरोज ने फीता काटकर उद्घाटन किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती पूजा सरोज एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती भानमती सरोज का कार्यक्रम के संयोजक संजय दुबे बलवंत यादव मिंटू यादव रामसमुझ यादव दीना चौहान केटू चौधरी दीपक गिरी अशोक सिंह शिवसच्चन प्रमोद यादव ने बुके स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक मेंहनगर श्रीमती पूजा सरोज ने अपने उद्बोधन में कहा कंचनपुर वासियों ने जो हमारा सम्मान किया है उसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करती हूं और आपको विश्वास दिलाती हूं कि हमारी विधानसभा के अंतर्गत किसी भी गांव में सड़क बिजली पानी की समस्या होगी उसको मैं अपनी निधि से करवाने का प्रयास करूंगी। विशिष्ट अतिथि श्रीमती भानुमति सरोज ने कहा कि इस क्षेत्र से हमारा पुराना लगाव है इस क्षेत्र के विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री नागेंद्र सरोज संयोजक संजय दुबे एडवोकेट अमरेंद्र राय कैलाश यादव एवं भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवसच्चन चौहान ने किया