आइडियल इंडिया न्यूज़ चैनल के बीकापुर अध्यक्ष डॉ एसके मौर्य जी ने नए साल के उपलक्ष में एक मारुति सुजुकी की एस्प्रेसो कार खरीदा
*प्रशांत शुक्ल अयोध्या
बड़े हर्ष उल्लास की बात यह है कि आइडियल इंडिया न्यूज़ चैनल के बीकापुर अध्यक्ष डॉ एसके मौर्य जी ने नए साल के उपलक्ष में एक मारुति सुजुकी की एस्प्रेसो कार लेकर आए हैं*
आप लोगों को सूचित करते हुए बड़ी खुशी मिल रही है कि हमारे डॉक्टर साहब जोकि बीकापुर के अध्यक्ष आइडियल इंडिया न्यूज़ चैनल के हैं नए साल के उपलक्ष में इन्होंने अपनी एक्सप्रेसो कार लखनऊ से खरीदी है उसके बाद सभी आइडियल इंडिया न्यूज़ चैनलों अयोध्या के पदाधिकारियों में बड़ी खुशी है हमारे चैनल के पत्रकार बंधुओं से मिलने में असुविधा नहीं होगी चाहे दिन हो या रात बरसात हो कोई दिक्कत नहीं सब के कामों में हमेशा मिलता रहूंगा और सब का काम करता रहूंगा यही डॉक्टर साहब की सोच है। मुख्य रूप से अयोध्या आइडियल इंडिया न्यूज़ के सभी सदस्य गण जैसे प्रशांत शुक्ला, लोकेश, ललित मिश्रा रमेश ,सत्यम एवं सभी क्षेत्र वासियों ने मिलकर बधाई दिया