श्री प्रयागराज धर्म संघ नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं
श्री प्रयागराज धर्म संघ अध्यक्ष सतेन्द्र तिवारी लाल भाई कीटगंज प्रयागराज
श्री प्रयागराज धर्म परिवार
मे प्रत्येक मनुष्य को अपनी व्यक्तिगत भावनाओं पर नियंत्रण करना होता है इसलिए संगठन में व्यक्ति को बौद्धिक रूप से समर्पित होना पड़ता है मनुष्य के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है अकेले मनुष्य शक्तिहीन है जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है संगठन में ही मनुष्य की सभी समस्याओ का हल है जो परिवार और समाज संगठित होता है वहां हमेशा खुशियां और शांति बनी रहती है और ऐसे देश तरक्की के नित नए सोपान तय करता है
🌹🙏🏻🌹
श्री प्रयागराज धर्म संघ
नव वर्ष कि हार्दिक शुभ कामनाएं
121 हप्ते से निरन्तर निशुल्क श्री सुन्दर काण्ड पाठ किया जा रहा है
9532830156