हलिया धान क्रय केंद्र प्रथम प्रभारी की केंद्रीय मंत्री से की गई शिकायत
हलिया धान क्रय केंद्र प्रथम प्रभारी की केंद्रीय मंत्री से की गई शिकायत
आईडियल इंडिया न्यूज
ब्यूरोडेस्क मिर्जापुर
हलिया क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य राजकुमारी पटेल ने 29 दिसम्बर को केंद्रीय उद्दोग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि हलिया के धान क्रय केंद्र के प्रथम प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव जो किसानों से धान खरीदने में अनियमितता कर रहे है ,
अगर किसान उनसे कोई शिकायत कर रहे है उनके साथ दुर्व्यवहार भी कर रहे है जिससे परेशान होकर किसानों ने अपनी पीड़ा अपने जिला पंचायत सदस्य को बतायी, इतना ही नही धान क्रय प्रभारी जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करते हुए जिन किसानों का टोकन में नम्बर है उसकी तौल न कराकर 1000व 1200 नम्बर के टोकन का तौल करा रहे है इसके अलावा टोकन नम्बर 1175,820,591,1177, 1015,369,527 जैसे अनेक टोकन की तौल बिना टोकन लगाए कराई गई है इसलिए धान क्रय प्रभारी के खिलाफ सारे प्रकरण की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही कि मांग किया ।