हलिया धान क्रय प्रथम प्रभारी के भ्रष्टाचार को छानबे विधायक ने संज्ञान में लिया
हलिया धान क्रय प्रथम प्रभारी के भ्रष्टाचार को छानबे विधायक ने संज्ञान में लिया
आईडियल इंडिया न्यूज
ब्यूरोडेस्क मिर्जापुर
मिर्जापुर के छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान हलिया के किसानों के द्वारा धान क्रय प्रथम प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव के भ्रष्टाचार में संलिप्तता , किसानों का नियम से धान की तौल न करके दलालो से मोटी रकम लेकर अपने चहेते धान मिल मालिको के यहाँ तौला जा रहा है जिसको संज्ञान में लेते हुए छानबे विधायक ने जिलाधिकारी मिर्जापुर को पत्र लिख कर उपरोक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए अभिषेक श्रीवास्तव का स्थानांतरण अन्य स्थान पर कराने एवं नियमानुसार किसानों के धान की तौल कराने की मांग किया ।