विभागीय ड्रामा पार्टी के कलाकारों ने हेमदा गांव में केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक परियोजनाओं का किया प्रचार-प्रसार
“विभागीय ड्रामा पार्टी के कलाकारों ने हेमदा गांव में केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक परियोजनाओं का किया प्रचार-प्रसार।
आइडियल इंडिया न्यूज़
रजत शर्मा एवं यशविंदर कुमार
केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक परियोजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय ड्रामा पार्टी के कलाकारों अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को गांव हेमदा में नुक्कड़ बैठक आयोजित करके ग्रामीणों को लोक गीतों के माध्यम से जागरूक किया।
सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं सांस्कृति कार्य विभाग के कलाकार आम लोगों की जागरूकता के लिए गांव-गांव पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। हेमदा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने भारत व हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान एवं चिरायु योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए चिरायु योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत परिवार पहचान पत्र के आधार पर 1 लाख 80 हजार रुपये वार्षिक से कम आय वाले परिवारों को 5 लाख रुपये वार्षिक स्वास्थ्य सेवाओं का निशुल्क लाभ दिया जा रहा है। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिलों में आयुष्मान के कार्ड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि चिरायु योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य सभी सीएससी में हो रहा है। इसके लिए पात्र परिवारों को अपनी फैमिली आईडी व आधार कार्ड सीएससी पर लेकर जाना अनिवार्य है ताकि उन्हें अपना कार्ड बनवाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
कलाकारों ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना में भी संशोधन किया गया है। अब इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 51 हजार रुपये बढ़कर 71 हजार रुपये की राशि का आर्थिक सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को विवाह के ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के उपरांत ही दिया जाएगा। इसके लिए लाभ पात्र विवाहिता की शादी का ई -दिशा पोर्टल पर पंजीकरण होना अत्यंत जरूरी है। जो परिवार मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे अपनी बेटी की शादी के 6 महीने पूरे होने से पहले ऑनलाईन पंजीकरण करवाएं। अनुसूचित एवं विमुक्त जाति के परिवार का नाम बीपीएल सूची में है तो उसको कन्या विवाह शगुन योजना के अंतर्गत 71 हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा। सभी वर्गों की विधवा महिलाएं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, बीपीएल सूची में है तो या उनकी आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है तो उनको इस योजना में 51 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने डा. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना, समाज कल्याण विभाग के माध्यम से प्रदान की जाने वाली वद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, विधवा, विकलांग तथा निराश्रित बच्चों के लिए पेंशन योजना, भारत सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, पौष्टिक आहार योजना, फसल बीमा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जागरूक किया। प्रचार करने वालों में ड्रामा पार्टी के कलाकार रामकुमार, हिशम सिंह, हेमंत शर्मा, गुलाब सिंह व आजाद सिंह शामिल रहे।