अंगीठी बनी मौत का कारण: दम घुटने से मासूम की मौत,मां-बाप और भाई मंडलीय अस्पताल में भर्ती
अंगीठी बनी मौत का कारण:
दम घुटने से मासूम की मौत,मां-बाप और भाई मंडलीय अस्पताल में भर्ती
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखू गांव में सुबह दर्दनाक हादसा हो गया,जब एक ही परिवार के चार सदस्य अचेत मिले। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें मंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां एक बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सभी घर में एक कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी जलाकर सोए थे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखू गांव मे रोमारू सिंह के मकान राहुल अपने परिवार के साथ किराये पर रहता था राहुल पिकअप चालक है,उसके एक बच्चे की तबीयत खराब थी। बुधवार रात राहुल पत्नी रिंकी और पाँच वर्षीय अनुज व दो वर्षीय मृतक डुग्गु के साथ कमरे में एक साथ सोए थे। ठंड से बचने के लिए लोहे के कढ़ाई में कोयला और लकड़ी जलाया गया था। सम्भवता इसी अंगीठी के धुंए से पूरे परिवार का दम घुट गया और एक बच्चा हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया। बता दें कि इससे पहले एक जनवरी को काशी स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी उनकी पत्नी और ढाई साल का बच्चा मृत हाल में मिला था। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से पता चला कि दम घुटने से तीनों की मौत हुई थी वो भी रात में अंगीठी जलाकर सोए थे।घटना की जानकारी होते ही घटना स्थल का निरीक्षण करने एडीसीपी वरुणा जोन मनीष कुमार शांडिल्य पहुँचे और प्रभारी निरीक्षक रोहनिया उपेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी मोहनसराय शिवानंद सिसोदिया व आस-पास के लोगो से घटना के बाबत जानकारी लिया और जिम्मेदार को मासूम का पीएम कराने का सख्त निर्देश दिए। राहुल के रिश्तेदारों को सुचना दे दी गई।