बीजेपी महिला नेत्री को मिला जान से मारने की धमकी भरा मैसेज
*बीजेपी महिला नेत्री को मिला जान से मारने की धमकी भरा मैसेज!*
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेन्द्र सेठ जौनपुर
*जौनपुर:* भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष दक्षिणी सीमा तिवारी को वाट्सएप पर उन्हें जान से मारने का मैसेज मिला । धमकी देने वाले ने उन्हें बीजेपी को छोड़ने को कहा है, यदि बीजेपी नही छोड़ी तो उन्हें जान से मार दिया जायेगा।
यह मैसेज मिलते ही भाजपा नेता ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से शिकायत करके पूरे मामले की जांच करने की गुहार लगाई है।
बीजेपी नेत्री सीमा तिवारी ने जिलाधिकारी को सम्बोधित एक प्रार्थना पत्र और उनके वाट्सअप आये धमकी भरे मैसेज के स्क्रीनशाट को जिला प्रशासन को सौपी है। मैसेज करने वाले ने अपना नाम संदीप सिंह खालिस्तानी और लश्करे ए खालिस्तान का स्पोक्सपर्सन बताया है।
उसने मैसेज में लिखा है कि सीमा जी बीजेपी छोड़ दो वरना तुम्हे व तुम्हारे पूरे परिवार को कुत्ते के मौत मार दिया जायेगा।