गन्ना क्रय केंद्र पर हुई चोरी गायब हुए बाट
गन्ना क्रय केंद्र पर हुई चोरी गायब हुए बाट
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजकमल मिश्रा
महराजगंज, (जौनपुर)
महराजगंज थाना अंतर्गत शाहगंज प्रयागराज मार्ग के लोहिदा स्थित रोड के बगल गन्ना क्रय केंद्र लगा हुआ है । जहां पर चौकीदार राहुल सिंह ने जानकारी देते हुए यह बताया कि 10, 10 किलो का दो बाट चोरी हो गया उसके साथ पेटी और चारपाई दोनों तोड़ दी गई जिसकी सूचना महराजगंज थाने को दी गई मौके पर जांच में पहुंची 112 नंबर पुलिस निरीक्षण करते हुए जांच में जुटी हुई है और वही चौकीदार राहुल सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।