नीलम देवी चैरिटेबल ट्रस्ट मिर्जापुर ने असहायों को कम्बल बांटा
नीलम देवी चैरिटेबल ट्रस्ट मिर्जापुर ने असहायों को कम्बल बांटा
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी”मिर्जापुर
मिर्जापुर शहर के मुंहकोचवा स्थित विंध्य कोल्ड स्टोरेज पर 16 वी बार कम्बल वितरण व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम वित्त शिव प्रताप शुक्ला रहे। नर सेवा नारायण सेवा के कार्यक्रम संयोजक, वरिष्ठ समाजसेवी पं कैलाश नाथ दिवेदी, कार्यक्रम में पूर्व जीएम पीएनबी जीसी दुबे, काशी प्रांत बौद्धिक प्रमुख डॉ कुलदीप पांडे, पीएनबी के चीफ मैनेजर समीरकांत व पं. रामलाल त्रिपाठी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों में अपना विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि यह ट्रस्ट नर सेवा नारायण सेवा की भावना से कार्य कर रही है, इस तरह के के प्रयास हर जगह होनी चाहिए ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके। कार्यक्रम का संचालन जिले के वरिष्ठ दन्तरोग विशेषज्ञ डॉ. टी एन द्विवेदी ने किया स्वास्थ्य शिविर में डॉ. संदीप श्रीवास्तव व डॉ. टी.एन. द्विवेदी ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा दिया , कार्यक्रम संयोजक कैलाश नाथ द्विवेदी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा 2008 से अनवरत चलता आ रहा है और अभी तक कुल 5000 के लगभग कंबल का वितरण विगत 15 वर्षों में किया गया ,इसके साथ ही साथ गरीबो को राशन का वितरण कोरोना काल में होता रहा है।
उक्त कार्यक्रम में नगर के सम्मानित जनों में शंभू नाथ तिवारी, डॉ. कुलदीप पाण्डेय, तारा चंद्र दुबे, डॉ. बी.पी. शुक्ला,विष्णु नारायण मालवीय, अखिलेश मिश्रा,त्रिलोकी द्विवेदी , नीरज द्विवेदी , महेश यादव एडोकेट ,डॉ. अनूप दुबे , मनोज शुक्ला सहित भारी संख्या में जिले के लोग उपस्थित रहे।