ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत परिजनो ने शव सड़क पर रख किया चक्काजाम
ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत परिजनो ने शव सड़क पर रख किया चक्काजाम
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अखरी अंतर्गत बच्छाव गांव में रविवार सुबह रोज की भांति टहलने जा रहे युवक बबलू राम 36 वर्ष की रुदौली से अखरी जा रहे ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी,मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख घंटो चक्का जाम किया चक्का जाम की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अखरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्छाव निवासी स्वर्गीय परदेशी राम थाना रोहनिया पर चौकीदार का काम करते थे बीते 6 माह पूर्व परदेशी चौकीदार की मौत हो गयी थी। रविवार को बबलू को धक्का मार उसको रौंदते हुए ट्रैक्टर भाग निकला गंभीर रूप से घायल बबलू को परिजनों ने एक निजी अस्पताल ले गए जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही बबलू ने दम तोड़ दिया जिसके बाद परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने शव को अखरी-वाया चुनार मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अखरी धीरेंद्र कुमार तिवारी ने घटनास्थल के आस-पास क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जिसके बाद कार्यवाही के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। ज्ञात हो कि रोहनिया के पूर्व चौकीदार परदेशी का छोटा पुत्र था मृतक,परदेशी की मृत्यु के पश्चात चुनाव में मृतक बबलू का नाम गया था चौकीदार के लिए,मृतक को दो पुत्री व एक पुत्र है।मृतक चार भाईयो में चौथे नम्बर का था पत्नी राधा का रो रोकर बुरा हाल है।