06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

खानझोड़ें कांट्रेक्शन परतवाड़ा की ओर से दर्पणकार आचार्य बाळशास्त्री जांभेंकर नियमित ७६ वी जयंती मनाई गई

0

खानझोड़ें कांट्रेक्शन परतवाड़ा की ओर से दर्पणकार आचार्य बाळशास्त्री जांभेंकर नियमित ७६ वी जयंती मनाई गई

उपलक्ष में सभी पत्रकार बंधुओं का सत्कार व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

, शुक्रवार 7 जनवरी 2023,


अचलपुर तालुका के५५ पत्रकार मान्यवर बंधुओ का सत्कार समारोह किया गया जिसके आयोजक आदिवासी पर्यावरण सामाजिक संघटन महाराष्ट्र प्रदेश शकुंतला रेलवे बचाओ सत्याग्रह समिति अचलपुर व खानझोड़े कॉन्ट्रक्शन परतवाड़ा ने बहुत ही हर्ष के साथ पत्रकार दिन पर पत्रकारों का मान सम्मान के साथ प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया
८५ वर्षीय जेष्ठ पत्रकार श्री नवीन भाई शहा इनके विशेष सत्कार प्रमुख उपस्थिति,अचलपुर, एसडीओ श्री संदीप कुमार अपार ,अचलपुर तहसीलदार श्री मदन जाधव, सहित समस्त मान्यवरों के हाथों आदर पूर्वाको को खुर्सी पर बिठा कर शाल व श्रीफल व मान सम्मान के साथ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया उस वक्त सत्कार मूर्ति महिला पत्रकार विनीता धर्मा, जस्ट पत्रकार संजय जोशी ,जयकुमार चरजना ,कवि राजा धर्माधिकारी इनका शाल व श्रीफल सम्मान के साथ साहित्य से सम्मानित किया गया

शुक्रवार के दिन शाम ६:00 तर्पणकार आचार्य बाळशास्त्री जांभेकर इनकी ७६ वी जयंती पर समस्त तालुका अधिकारी वह सामाजिक संगठन पत्रकार परतवाड़ा अचलपुर के ऑक्सीजन पार्क में सभी मान्यवर सामाजिक संघटना पदाधिकारी के हाथों सर्व समस्त पत्रकारों को सम्मानपत्र व पेन डायरी दिनदर्शिका देकर मन पूर्वक सम्मानित किया गया, इस वक्त प्रमुख उपस्थिति अचलपुर उपविभागीय अधिकारी श्री संदीप कुमार अपार, अचलपुर तहसीलदार मदन जाधव, अचलपुर वन क्षेत्रपाल कैलाश भुंमबर, चांदूर बाजार वन क्षेत्रपाल गजय लांबाडे, परतवाड़ा बस स्थानक प्रमुख मिथुन शर्मा, सुनील खानझोंड, वनपाल एस एस इंगोले वन विभाग, गजानन कोल्हे, योगेश खान जोड़ें अन्य एसडीओ के साथ विशेष सत्कार किया गया सत्कार पूर्व पत्रकार तथा अचलपुर तहसीलदार मदन जाधव के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों से किया गया,
सत्कार मूर्ति माननीय श्री गणवीर , माननीय श्री अरुण तिवारी, माननीय श्री प्रताप अभ्यंकर , माननीय श्री डॉ अशलेष माननीय श्री धनराज नवले चि निखिल गणेश चौधरी पहलवान, आदि सत्कार समारोह के समय उपस्थित थे,परतवाड़ा अचलपुर से सम्मानित पत्रकारमित्र,
नरेंद्र जावेरे, प्रमोद नैकेले, राज इंगले, मनीष जहांगीरदार, दीपक गाढे, अनिल गायकवाड, पंकज साबु, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन अचलपुर तालुका पत्रकार सैयद गनी, इरशाद अहमद, फिरोज खान ,मोहम्मद अजहरुद्दीन,अफजल गौरी, भारत थोरात ,प्रवीण तायडे श्रीकांत त्रिपाठी, मोईन चव्हाण उज्जवल अग्रवाल ,ललित कामले, जयकुमार घिया, नितिन दुरबडे, सुनील रोड़े, सतीश अकुलकर, सागर पुरोहित, संतोष भालेराव , मो, अजहर अफजल गौरी ,भारत थोरात, प्रवीण तायडे श्रीकांत त्रिपाठी अब्दुल राजिक राजेश,डांगे, संतोष भालेराव, मोनू सुळे, भूषण डायलकर, राहुल गाठे, सचिन वानखड़े, रुपेश बाचपेयीं,प्रमोद नेवाडे, अविनाश तायडे, अजय काकड़े विजय काकड़े जुनैद अहमद ,अमोल , सैयद असलम, सैयद हुसैन ,सहित अन्य पत्रकार बंधुओं को प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया, इस सत्कार कार्यक्रम में पत्रकार बंधु सहित सामाजिक कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे दर्पणकार आचार्य बाळशास्त्री जांभेकर इन की ७६ वी जयंती बहुत ही हर्षउल्लास के साथ मनाई गई राष्ट्रीय पत्रकार दिन के अवसर पर सभी पत्रकारों को हार्दिक शुभकामनाएं पेश की गई, इस सत्कार कार्यक्रम में पत्रकार बंधु सहित प्रशासकीय अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed