राज बदियानी ने सीए की परीक्षा पास कर बड़ी सफलता अर्जित की
राज बदियानी ने सीए की परीक्षा पास कर बड़ी सफलता अर्जित की।
परिवार एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
आइडियल इंडिया न्यूज़
विद्या मोरे
कराड /महाराष्ट्र
कराड शहर जिला सतारा के प्रसिद्ध व्यवसाई श्री संजय पुरुषोत्तम बदियानी के सुपुत्र राज संजय भटियानी ने सीए फाइनल की परीक्षा में सफलता अर्जित कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। बता दें कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करना अपने आप में एक बेमिसाल है। परिवार के लोगों के साथ साथ क्षेत्र के लोगों तथा शहर शहर के लोगों ने इस उपलब्धि पर उन्हें बधाइयां दी है। महाराष्ट्र सरकार के सहकार मंत्री श्री बाला साहेब पाटिल ने श्री राज संजय बदियानी का अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दिया है।