वीडियो न्यूज 👉 गृह स्वामिनी ने स्वयं गिराया मकान ,मीडिया गढ़ रही मनगढ़ंत कहानी,, छावनी स्थित प्रधानमंत्री आवास गिराने का मामला
गृह स्वामिनी ने स्वयं गिराया मकान ,मीडिया गढ़ रही मनगढ़ंत कहानी,,
छावनी स्थित प्रधानमंत्री आवास गिराने का मामला
बड़ी बहन रेनू ने खुद स्वीकार किया आरोप
आइडियल इंडिया न्यूज़
संदीप मिश्रा
लहरपुर सीतापुर संवाद
वीडियो देखें
👇👇👇👇
नगर के मोहल्ला छावनी स्थित प्रधानमंत्री आवास गिरने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है मीडिया एक दूसरे पर मनगढ़ंत कहानी बनाकर आरोप लगा रही है की मकान डॉक्टर आलोक ने गिराया है जबकि आज गृह स्वामिनी रेनू ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में यह स्वीकार किया है कि मकान हम तीनों बहनों ने मिलकर गिराया है और इसका मलवा ईट इत्यादि जमालपुर हमारे घर पर लगा है !रेनू ने आइडियल इंडिया न्यूज़ के संवाददाता को बताया कि हमारे पिता बेचेलाल का 3 महीना पहले स्वर्गवास हो चुका है !उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उक्त मकान का निर्माण कराया था! हम तीनों बहनों ने मिलकर डॉ आलोक के हाथ उक्त मकान 1500000 रुपए में विक्रय कर दिया और बयाने के तौर पर ₹95000 नकद धनराशि डॉक्टर से प्राप्त कर तीनों बहनों ने मिलकर बराबर बराबर बांट लिया! रेनू का कहना है कि हमारी दो बहने बात से बदल रही है और नगर के ही लकड़ी के अवैध कारोबारी मुदस्सिर के हाथ कुछ ज्यादा पैसों में मकान बेचना चाह रहे हैं !इसलिए वह आलोक आदि पर उल्टे सीधे आरोप लगा रही हैं कि मकान उन्होंने गिराया है !जबकि मकान हम तीनों बहनों ने मिलकर गिराया है! बड़ी बहन का यह भी मानना है हमारी मझली बहन रचना, छोटी बहन का हिस्सा बेईमानी करना चाहती है! डॉक्टर आलोक तीनों बहनों को चक के रूप में अलग-अलग पैसा देना चाहते हैं जबकि मजली बहन चाहती है की छोटी बहन संगीता का पैसा नकदी के रूप में मुझे दे दे !इसलिए तरह-तरह के आरोप लगाया जा रहे !जिस पर मीडिया हाय तौबा मचा रही है! कुल मिलाकर पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस विभाग को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है !आपस में विवाद बढ़ने से दलालों की बनाई है और घर की लड़ाई में बंदरबांट वाली कहानी चरितार्थ हो रही !