स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर भाजयुमो ने ” यंग इंडिया रन “मैराथन दौड़ का किया आयोजन
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर भाजयुमो ने ” यंग इंडिया रन “मैराथन दौड़ का किया आयोजन
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी”मीरजापुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा मिर्जापुर ने चिर युवा स्वामी विवेकानन्द के पावन जन्म दिवस 12 जनवरी के अवसर पर “यंग इण्डिया रन” मैराथन दौड़ का आयोजन किया ,यह प्रतियोगिता सरदार पटेल चौक बिनानी चौराहा से प्रारंभ होकर सिटी क्लब सिविल लाइन पर समाप्त हुई । कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानन्द एवं सरदार पटेल के प्रतिमा पर मुख्य अतिथि पं. रत्नाकर मिश्र (नगर विधायक) व भाजयुमो जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्र “मोंटी” के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया , जिला क्रीड़ा अधिकारी भानू प्रसाद के द्वारा प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौड़ को शुरू किया गया। प्रतियोगिता में 568 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान पर आलोक यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी मवैया एवं वर्षा कुमारी पुत्री स्व. जैसराम निवासी बहेरा चुनार, द्वितीय स्थान पर कृष्ण कुमार यादव पुत्र राम शकल यादव निवासी पैड़ापुर (कचारी) एवं बबिता कुमारी पुत्री अशोक कुमार निवासी काजीपुर चुनार, तृतीय स्थान पर विवेक दूबे पुत्र शिवाकान्त दूबे एवं सुमन बिन्द पुत्री केवला प्रसाद बिन्द निवासी घमहापुर विन्ध्याचल रहे। इसके पश्चात विचार गोष्ठी में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पं. रत्नाकर मिश्र (नगर विधायक) ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सदैव अन्न व वाणी की शुद्धता पर जोर देते थे, जैसा खायें अन्न वैसा होये तन, जैसा पीये पानी वैसी होवे वाणी। अतः युवाओं को सदैव सात्विक व ताजा भोजन ही करना चाहिए , विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि युवाओं के प्रति स्वामी विवेकानन्द का प्रथम उद्देश्य ही था कि “शक्तिशाली बनो” जिसमे युवाओं को आत्मशक्ति, मानसिक शक्ति, प्रणिक शक्ति व सबसे ज्यादा चारित्रिक शक्ति का विकास करना चाहिए। भाजयुमो जिलाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ मिश्र “मोंटी” ने कहा कि जब शारिरीक रुप से दृढ़ व बलशाली होंगे तो ही अन्य विधाओं में पारंगत हो पायेंगे। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है, जैसा की स्वामी विवेकानन्द ने कहा कि “अनुभव ही आपका सर्वोत्तम शिक्षक है। जब तक जीवन है तब तक सीखते रहना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला महामंत्री भाजयुमो पुष्पेंद्र द्विवेदी ने कहा कि आप सभी ने इतनी भीषण ठंडी में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया , आये हुए लोगो को धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री प्रीतेश सिंह ने किया।कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा जिला महामंत्री रविशंकर पाण्डेय, नवीन दूबे राहुल, मृत्युन्जय सिंह गहरवार, शशांक दूबे, अमरेश केशरी, राघवेन्द्र उपाध्याय, शुभम पाठक, हर्षित खत्री, दिपक शुक्ला, सत्येन्द्र त्रिपाठी, मुकेश पाण्डेय बमबम, राकेश दूबे, हरि बिन्द, मोनू मौर्य, देवेन्द्र त्रिपाठी, विकास सिंह, विजय प्रजाति, शिखर गिरी, अनुराग बेटू, प्रिंस केशरी, शनि एवं रेफरी / निर्णायक के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी भानू प्रसाद, विवेक मिश्रा, तुफैल, जे.पी. यादव, रामू सोनकर एवं आशीष , संकल्प पाठक उपस्थित रहे।