राज्य स्तरीय महात्मा ज्योतिबा फुले आदर्श पुरस्कार वितरण कराड में धूमधाम के साथ संपन्न
राज्य स्तरीय महात्मा ज्योतिबा फुले आदर्श पुरस्कार वितरण कराड में धूमधाम के साथ संपन्न
पीयूष प्रकाश गौर
कराड महाराष्ट्र
आज सतारा जिले के कराड स्थित यशवंतराव चव्हाण श्रुति सदन टाउन हॉल में राज्य स्तरीय महात्मा ज्योतिबा फुले आदर्श पुरस्कार वितरित किया गया। यह पुरस्कार परिवर्तन प्रतिष्ठान कराड के संस्थापक समाज भूषण अप्पासाहेब गायकवाड एवं कार्यकारी अधिकारी बुद्धाभूषण गायकवाड की देखरेख में वितरित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले बुद्धिजीवियों समाजसेवियों शिक्षकों आदि को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उत्तमराव दिघे प्रांतीय अधिकारी कराड, विजय पवार तहसीलदार कराड, रमाकांत डा के मुख्य अधिकारी नगर परिषद कराड, बबन राव तड़वी नायब तहसीलदार कराड, रमाकांत डा के मुख्य अधिकारी नगर परिषद कराड,, आनंद राव खोबरे पुलिस निरीक्षक कराड सहित कराड के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रमुख समाजसेवी उपस्थित रहे।
कराड महाराष्ट्र से पीयूष प्रकाश गोरकी रिपोर्ट