समृद्धि हॉस्पिटल रमईपट्टी का पंजीकरण निरस्त किया गया
समृद्धि हॉस्पिटल रमईपट्टी का पंजीकरण निरस्त किया गया
आईडियल इंडिया न्यूज
ब्यूरोडेस्क मिर्जापुर
मिर्जापुर शहर के बीचोबीच रमईपट्टी में नर्सिंग होम चला रहे समृद्धि हॉस्पिटल को 7 जनवरी को जिला चिकित्साधिकारी मिर्जापुर के द्वारा कारण बताओ नोटिस पत्रांक संख्या निजी.चिकि./ 2022-23 दिनांक 20-12-22 को निर्गत करते हुए बिंदुवार आख्या अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होकर उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया था जिसमे प्राप्त पेपर अपूर्ण पाए गए , पुनः प्राप्त शिकायत के आधार पर 6 जनवरी को उपजिलाचिकित्साधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया और अस्पताल में सर्जन और एनेस्थीसिया के अनुपस्थिति में मरीजो का ऑपरेशन होता पाया गया , नर्सिंग होम संचालक के द्वारा कोविड प्रोटोकाल का भी अनुपालन नही किया जा रहा था, चिकित्सालय में ऑपरेशन में प्रयुक्त होने बाले उपकरणो का रख रखाव एवं स्टरलाइजेशन ठीक ढंग से नही किया जा था,अग्निशमन यंत्र भी अस्पताल में नही लगा था , उपरोक्त कमियों के आधार पर सम्यक विचारोपरांत चिकित्सालय का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है ।