जरूरतमंद,बेसहारा को खाद्य सामग्री का सहयोग अत्यंत जरूरी-सरदार पतविंदर सिंह
जरूरतमंद,बेसहारा को खाद्य सामग्री का सहयोग अत्यंत जरूरी-सरदार पतविंदर सिंह
नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ अरैल बंजारा बस्ती मे जरूरतमंद,बेसहारा परिवारों के मध्य पहुंचकर खाद्य सामग्री का वितरण कियाl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि माघ महीने में रोज दान,पाठ,पूजा का विशेष महत्व है माघ माह में प्रयाग के तट पर निवास,दान- दक्षिणा करना पुण्य फलदायी माना गया हैl आध्यात्मिक अर्थ में परमात्मा की याद,ज्ञान का स्नान,विकारों का होम तथा ईश्वरीय ज्ञान गुण व शाक्तियों का अन्य को दान करना ही सच्चा कल्पवास हैlमाघ महीने का अर्थ,मन-वचन-कर्म से सच्चा वैष्णव बनना हैl
खाद्य सामग्री वितरित करने में प्रमुख रूप से एजाजुद्दीन,रिशु प्रजापति, हरमनजी सिंह,दलजीत कौर सहित कई स्वयंसेवी सहयोगी रहेl