सर्जिकल क्लिनिक ने मनाया पच्चीसवा स्थापना दिवस,पत्रकार वार्ता कर दी गयी अहम जानकारी
सर्जिकल क्लिनिक ने मनाया पच्चीसवा स्थापना दिवस,पत्रकार वार्ता कर दी गयी अहम जानकारी
पुरुषों में भी स्तन कैंसर सम्भव..डॉक्टर विनीता श्रीवास्तव
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के शिवाला चौराहा स्थित सर्जिकल क्लिनिक का 25 वा स्थापना दिवस (रजत जयंती) शनिवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।स्थापना दिवस के उपलक्ष में वाराणसी शहर की चर्चित महिला डॉक्टर श्रीमती विनीता श्रीवास्तव एमबीबीएस,एमएस (जनरल सर्जरी) बीएचयू ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बहुत ही अहम जानकारी सभी लोगों के बीच प्रेषित की।पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ विनीता ने कहा कि स्तन कैंसर केवल स्त्रियों को ही नही बल्कि पुरुषों को भी हो सकता है अध्ययनों के मुताबिक विश्व में विभिन्न कारणों से होने वाली स्त्रियों की मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण स्तन कैंसर ही है बहरहाल यह लाइलाज हरगिज नही बशर्ते वीभत्स रूप लेने से पहले इसकी पहचान हो जाए और समर्थ एवं कुशल चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा समय पर इसका उपचार शुरू कर दिया जाए।यह दावा विगत 25 वर्षों से कैंसर के इलाज में लगी शहर की सुप्रसिद्ध कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ विनीता श्रीवास्तव ने कई।वाराणसी और उसके आस-पास के जिलों में ढाई दशक से चिकित्सा कर्म करते हुए उन्होंने पाया है कि स्तन सम्बंधी अन्य विकार या कैंसर की पहचान अशिक्षा जनित या उपेक्षा जनित अज्ञान के कारण बहुत देर में हो पाती है ऐसी स्थिति में मरीज में खतरे का स्तर बहुत बढ़ जाता है और उसका इलाज दुरूह हो जाता है। मरीजों में स्तन कैंसर की पहचान जल्द से जल्द होने और तदनुसार तत्काल उनका इलाज शुरू करने के लिए 25 वर्षों से लगातार पीड़ितों और उनके परिवारों को जागरूक तथा प्रेरित करने के काम में लगी है ताकि कैंसर की पहचान जल्द से जल्द हो सके इसके लिए कैंसर विजेताओं के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे उनका परस्पर संवाद तथा संबल बना रहता है हर साल अक्टूबर माह में अंतर्राष्ट्रीय स्तन कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को नि:शुल्क स्तन कैंसर स्क्रीनिंग कराई जाती है।वरिष्ठ नागरिकों और सैन्यकर्मियों को समुचित चिकित्सा मैं विशेष छूट की व्यवस्था भी की गई है 13 साल से ऊपर की बच्चियों के लिए बच्चेदानी के कैंसर से बचाव हेतु वैक्सीन भी लगती है उन्होंने बताया कि क्लीनिक के 25 वर्ष पूरे होने पर यह आगामी 23 एवं 24 जनवरी को कैंसर का नि:शुल्क परीक्षण कराने जा रही है इस दौरान जांच और ऑपरेशन में भी रोगियों को चालीस प्रतिशत की छूट देंगी।उन्होंने कहा कि पुरुषों में स्तन कैंसर का एक बड़ा लक्षण है जिसे आप खुद पहचान सकते हैं पुरुष में स्तन कैंसर होने के बाद उनके स्तनों का आकार बढ़ जाना भी है यदि कोई पुरुष ऐसा महसूस करता है तो उसे अपनी जांच तत्काल करा लेनी चाहिए और तदनुसार उपचार भी शुरू कर दिया जाना चाहिए।स्थापना दिवस रजत जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर की सुप्रसिद्ध कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर विनीता श्रीवास्तव,देवेंद्र श्रीवास्तव,भरत यादव,अमन कुंदेल,विकास पांडेय इत्यादि लोग रहे।