बलिया में तैनात पीडब्ल्यूडी कर्मचारी का रेलवे पुल पार करने पर ट्रेन से कटा हाथ । रोज रेलवे पुल के सहारे करता था नदी पार
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज अहमद मऊ
बलिया में तैनात पीडब्ल्यूडी कर्मचारी का रेलवे पुल पार करने पर ट्रेन से कटा हाथ ।
रोज रेलवे पुल के सहारे करता था नदी पार ।
आज रेलवे पुल पार करते समय आ गई ट्रेन।
ट्रेन आने पर ट्रैक पकड़ के पुल के नीचे लटके अधेड़ का दाहिना हाथ जैसे कटा अधेड़ नदी में गिर गया ।
वही वहा के राहगीरों द्वारा नदी से निकाल जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती ।
मामला भीटी के तमसा रेलवे पुल की है
घायल हरिकिशुन सिंह गोपालगंज बिहार का रहने वाला है ।