राष्ट्रीय जन उद्योग ब्यापार संगठन ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा
राष्ट्रीय जन उद्योग ब्यापार संगठन ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी”मीरजापुर
मिर्जापुर शहर के कतवारू पूरा स्थित देवी आँचल मैरिज लान में 26 जनवरी को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन मीरजापुर के प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जायसवाल , युवा शाखा के जिलाध्यक्ष रजनीकान्त राय व संगठन के पदाधिकारीयों के साथ ध्वजारोहण कर मिष्ठान का वितरण किया गया , उपस्थित ब्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि आज के ही दिन हमे संबैधानिक स्वतंत्रता मिली थी जिसे गणतंत्र दिवस के रूप हम सब देशवासी हर वर्ष मनाते है , ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवी आँचल मैरिज लॉन के प्रोपराइटर भीम मौर्या ,अनुप गुप्ता, मनोज सेठ,अखिलेश मिश्र , किशन चौरसिया, शुभम गुप्ता , अभिषेक अग्रहरि, रवी गुप्ता , जीसान अहमद, अखिलेश अग्रहरी,सरफ़राज़ अहमद, सिन्टू दुबे, फरीद कमर सहित शहर के व्यापारी गण मौजूद रहे।