उपजिलाधिकारी के सफल परिश्रम से बदलापुर तहसील को आईजीआरएस में मिला पहली रैंक।
उपजिलाधिकारी के सफल परिश्रम से बदलापुर तहसील को आईजीआरएस में मिला पहली रैंक।
आइडियल इंडिया न्यूज़
सुनील मिश्रा ,राजकमल मिश्रा
बदलापुर
आईजीआरएस के रिपोर्ट में हर स्टेप में मौजूद है पारदर्शिता अब होगा और बेहतर जनसहयोग एसडीएम ने डबलप कराया है एसा प्रासेस कि नही होगी अब हिलाहवाली।
बदलापुर, जौनपुर। तहसील क्षेत्र के लोगों को गर्व व खुशियों भरी खबर है। जिसका श्रेय तेजतर्रार एसडीएम ऋषभ पुंडीर को है। जिनके बेहतरीन व कुशल नेतृत्व व कार्यशैली के चलते यह बड़ी उपलब्धि बदलापुर तहसील वासियों के लोगों नाम हो सकी है। उक्त उपलब्धि के संदर्भ में बदलापुर एसडीएम से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आईजीआरएस (IGRS) को पूरा revamp कर दिया है। हमने एक fixed प्रारूप बनाया जिसमें आख्या पॉइंट-वाइज आती है।
सभी जरूरी चीजों को कॉलम्स बना कर दिया गया है जीने भरना अनिवार्य है। जब तक वो सारे कॉलम फिल नहीं होते तब तक हमारा IGRS ऑपरेटर आख्या को लेखपाल से रिसीव ही नहीं करता जैसे शिकायतकर्ता से अगर फोन पर संवाद किया गया तो किस दिन, किस समय और किस नंबर पर और अगर मौके पर जाकर निस्तारण किया गया तो मौके का जीपीएस टैग्ड (GPS Tagged) फोटो लाटीट्यूड, लोंगिट्यूड के साथ ऐसा करने से सभी निस्तारण आख्याओं में एक यूनीफामिटी आ गई है। इसके अलावा तहसील में ही हर शिकायत पर दो स्तरों से फीडबैक लिया जाता है एक ऑपरेटर द्वारा और एक नायब तहसीलदार को फीडबैक लेने के लिए एडिशनल काम दियाज गया है। बताते चलें कि बदलापुर तहसील में पहली बार किसी तेजतर्रार एसडीएम द्वारा इतना बेहतरीन कार्य किया गया है जो जनता सहयोग व समस्या निस्तारण के में मिशाल साबित होगा। जहां अब पीड़ित व फरियादी न तो तहसील आदि का चक्कर लगाएगा और न ही उसके समस्या समाधान में कोई हेराफेरी होगा। बेहतर तरीके डबलप किए गए आईजीआरएस में सभी स्तर के अधिकारियों की रिपोर्ट स्टेप बाई स्टेप हो कर जनसहयोग में बन रहा मिशाल। एसडीएम द्वारा डबलप किए गए व समस्या समाधान के इस साधन की प्रशंसा बदलापुर के साथ ही जिले भर में लोगों के मुख से सुनी जा रही है।