खैराबाद ब्लॉक को जनपद का अग्रणी ब्लॉक बनाना हम सब की पहली कोशिश होगी ,
खैराबाद ब्लॉक को जनपद का अग्रणी ब्लॉक बनाना हम सब की पहली कोशिश होगी , हमें अपने दायित्वों के प्रति सजग रहना होगा तभी सफलता मिल पाएगी :-आराधना अवस्थी खण्ड शिक्षा अधिकारी —————————
आइडियल इंडिया न्यूज़
शरद कपूर काजिम हुसैन
खैराबाद सीतापुर।
खैराबाद ब्लॉक की मासिक बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र के मीटिंग हाल में सम्पन्न हुई जिसमे ब्लॉक के पांच संकुलों के विद्यालयों के प्रधानध्यापक उपस्थित हुए इस अवसर पर बैठक में आए सभी विद्यालयों के शिक्षकों को अपने दायित्वों और कर्तब्यों के प्रति सजग रहने और शासन प्रशासन की नीति के अनुसार कार्य करने की हिदायत देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी खैराबाद आराधना अवस्थी ने कहा कि हमे इतनी मेहनत करनी है कि हमारा ब्लॉक जनपद का सबसे अच्छा ब्लॉक बन जाए इसके लिए आप सबको अपने अपने विद्यालयों में कराए जा रहे नवाचारों को और अधिक करना होगा,स्कूलों को मॉर्डन स्कूल बनाना होगा तथा प्रयास यह हो कि किसी भी प्रकार के कार्य में विलम्ब न होने पाए
,DBT पेंडेन्सी को समाप्त करना होगा एम D एम फीडिंग को पूर्ण करें अपने विद्यालयों में शौचालयों को साफ सुथरा बनाएं टाइल्स आदि से सुसज्जित कर दें तथा कक्षा एक से तीन तक सभी बच्चों को जुलाई तक पूर्ण तया निपुण बनाने का पूरा प्रयास करें। श्रीमती अवस्थी ने यह भी कहा कि जो संकुल की मासिक बैठके होती हैं उन बैठकों को पूर्ण तया सारगर्भित बनाएं और कोई बिला ज़रूरत का दिखावा आदि न करें केवल सादगी के साथ बैठक होनी चाहिए पंडाल टेन्ट और खाने पीने का ज़्यादा कार्य न करके सीधे मीटिंग अपने निर्धारित 170 मिनट के अंदर ही होनी चाहिए।इसी अवसर पर ए आर पी साथियों में कुमार विवेक,अरविंद कुमार वर्मा,राकेश कुमार,आरती श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे इन साथियों ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब भी पहले शिक्षक हैं बाद में ए आर पी या कोई भी पद किसी का हो हम आपके साथ कांधे से कांधा मिलाकर चलने वालों में से हैं हम सब अपने ब्लॉक को जनपद के सबसे अच्छा ब्लॉक बनाना चाहते हैं इसके लिए आप सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं कि बहुत अधिक परिश्रम करके सभी कार्यों को नियत समय मे समाप्त कर देते हैं इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने भी सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने बहुत अच्छा कार्य किया है नवोदय के फॉर्म सदैव 400 से अधिक नहीं भरे गए लेकिन इस बार एक हज़ार से अधिक भरे गए यह सब आप सभी शिक्षकों की मेहनत और सक्रियता के कारण हो सका इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ खैराबाद के मंत्री ज़हीर आलम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष काज़िम हुसैन,संयुक्त मंत्री अंजू राजवंशी,प्राथमिक संघ के ब्लॉक मंत्री अमित त्रिपाठी,पीर मोहम्मद,कोषाध्यक्ष सौरभ जायसवाल आदि मौजूद रहे।