समाधान दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्रों का हुआ निस्तारण
समाधान दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्रों का हुआ निस्तारण
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजकमल मिश्रा
बदलापुर,(जौनपुर)
एस डी एम बदलापुर ऋषभ देशराज पुण्डीर ने जानकारी देते हुए कहा की बदलापुर तहसील ऑन लाइन शिकायती पत्रों को पूरा नवीकरण कर दिया गया है।जिसमें बिंदु वार रिपोर्ट विवरण लिखने के लिये बनाये गये जरूरी कॉलम को भरना होगा।जन-जन तक सारे कालम भरे नहीं होंगें तब तक कार्यालय का आइजीआरएस आपरेटर लेखपाल से रिसीव नहीं करेगा।वहीं शिकायत कर्ता से फोन पर किये गये संवाद,दिन,समय और मोबाइल का नम्बर तथा निस्तारण किये गये का जीपीएस टैग,फोटो लाटीट्यूड लोंगिट्यूड के साथ ऐसा करने से निस्तारण आख्याओं में एक सहजता आ गयी है। इसके अलावा तहसील में ही हर शिकायत पर दो स्तरों से जानकारी लिया जाता है एक ऑपरेटर द्वारा और एक नायब तहसीलदार को जानकारी लेने के लिए अतिरिक्त काम दिया गया है।वहीं समाधान दिवस पर पड़े 36 प्रार्थना पत्रों में 4 का निस्तारण मौके पर
किया गया।