अनगढ़ रोड के दवा दुकानों की औषधि निरीक्षक के द्वारा की गयी जांच
अनगढ़ रोड के दवा दुकानों की औषधि निरीक्षक के द्वारा की गयी जांच
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
जिलाधिकारी मीरजापुर एवं सहायक आयुक्त औषधि (विंध्याचल मण्डल) अतुल उपाध्याय के निर्देश पर आज 6 फरवरी को जिले के ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र के द्वारा सनी मेडिकल स्टोर, आर. एस. मेडिकल स्टोर, गुप्ता मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे पाई गई कमियो के आधार पर संबंधित दुकानदार को नोटिस भेजा जाएगा , इसके बाद औषधि अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र ने जांच के दौरान दवा बिक्रेताओं को दवा के रख रखाव की जानकारी देने के साथ ही उन्होंने जिले के सभी दवा दुकानदारो को नारकोटिक दवा को बिना बिल के न खरीदे और मरीजो को बिना डॉक्टर के पर्चे के न बेचे, जांच की खबर मिलते ही शहर के कई दुकानदारों ने शटर बंद कर खिसक लिए ।