भीटा एवं तालाब की भूमि पर गांववासी कर रहे है अतिक्रमण
भीटा एवं तालाब की भूमि पर गांववासी कर रहे है अतिक्रमण
मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस अधीक्षक तक को दी गई अर्जी भी बेअसर !
शैलेश तिवारी मडियाहूं जौनपुर
जौनपुर,जनपद मुख्यालय से सुदूर अंचल पर बसे मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत बरसठी परगना के ग्रामसभा अड़ियार में अवस्थित भूखंड पर कुछ लोग अवैध निर्माण व अतिक्रमण करने की फिराक में लगे हुए हैं !उल्लेखनीय है कि उक्त ग्राम सभा में भूखंड संख्या 637 क्षेत्रफल 0.6990 भीटा खाते की भूमि पर कुछ शातिर लोगों की निगाहें धंसी हुई हैं जिसे वे अतिक्रमण के माध्यम से हथियाने की फिराक में लगे हुए हैं! इस संदर्भ में जिलाधिकारी जौनपुर को विगत 10 मई 2022 को एक शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था !साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय, पुलिस अधीक्षक जौनपुर और आयुक्त वाराणसी मंडल को भी पंजीकृत डाक द्वारा पत्र प्रेषित किया गया था !परंतु आज तक उसका कुछ भी असर दिखाई नहीं पड़ा! जिसके फलस्वरूप अतिक्रमण कर्ताओं के हौसले बुलंद हैं! अडि़यार गांव के पी एन चिल्ड्रन स्कूल के प्रबंधक एवं वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र उपाध्याय ने एक बार फिर से उपरोक्त समस्याओं पर शासन और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए निवेदन किया है की भीटा व तालाब की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को शीघ्रातिशीघ्र हटवाया जाए तथा सरकारी संपत्ति को सुरक्षित किया जाए! इसी के साथ ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर दंडात्मक उचित कार्यवाही किया जाए!