10 वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न समाज के विशिष्ट जनों का किया गया सम्मान
10 वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
समाज के विशिष्ट जनों का किया गया सम्मान
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पान्डेय आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद का प्रतिष्ठित फार्म “पंजाब ट्रैक्टर्स” विगत कई वर्षों से अपनेपन ग्राहकों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता चला रहा है !इसी कारण क्षेत्र में “पंजाब ट्रैक्टर्स “का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है! फर्म के प्रोपराइटर राणा बलवीर सिंह मृदुभाषी मिलनसार एवं आकर्षक व्यक्तित्व के धनी हैं!
पंजाब ट्रैक्टर्स नरौली का 10 वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रोपराइटर राणा बलवीर सिंह ने आए हुए अतिथियों एवं किसानों को कैलेंडर एवं हनुमान चालीसा देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में पप्पू यादव(पूर्व अध्यक्ष शिवली कॉलेज), रविंद्र सिंह जगदंबा उपाध्याय अभय तिवारी रणजीत सिंह साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे रहे। बालेश्वर सिंह ने आए हुए अतिथियों किसानों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया ।