गेट सं037सी को यथावत कायम रखने की मांग
गेट सं037सी को यथावत कायम रखने की मांग
बंनरहिया बाग आजमगढ़ जौनपुर मुख्य मार्ग एवं धर्मापुर गाजीपुर जौनपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का संचालन इसी 37 सी / 2 ई गेट से होता आया है
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्नी जौनपुर
जौनपुर औड़िहार जौनपुर रेलखंड पर गेट नंबर 37 सी को बंद किए जाने से पूरे क्षेत्र के लोगों में गंभीर रोष व्याप्त है अभी हाल ही में मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने दौड़ाकर के उठ गए उक्त गेट की उपयोगिता ना होने का सवाल उठाया जिससे क्षेत्र की जनता एवं ग्रामीणों में बहुत रोष उत्पन्न हो गया है मामले को महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे के संज्ञान में लाते हुए भारतीय जन नायक पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को पत्र लिखकर किसी भी दशा में उक्त गेट को ना बंद करने की मांग किया है बता दें कि बंनरहिया बाग आजमगढ़ जौनपुर मुख्य मार्ग एवं धर्मापुर गाजीपुर जौनपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का संचालन इसी 37 सी / 2 ई गेट से होता आया है जो लगभग हजारों साल पुरानी व्यवस्था थी रेल प्रशासन द्वारा लिया गया निर्णय काफी दुर्भाग्यपूर्ण है जो क्षेत्रवासियों को पच नहीं रहा है ग्रामीणों की मानें तो प चेवरा प्रेमापुर महरूपुर दुधौड़ा राजेपुर धर्मापुर उत्तरगांवा के किसानों की लाखों हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि खेती न होने से बंजर हो जायेगी किसानों को पांच किमी0 अतिरिक्त दूरी तय करके अपनी अपनी चकों में आना होगा अगर गेट बंद किया जाता है तो रेल प्रशासन को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और जनता सड़कों पर उतरने को विवश हो जाएगी