06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामिया शातिर लुटेरे को किया गिरफतार

0

मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामिया शातिर लुटेरे को किया गिरफतार –

चोरी की बाइक अवैध असलहा कारतूस के साथ नगदी बरामद –

बृजेश कुमार पाण्डेय

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा० अजय पाल शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी मछली शहर अतर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने गोविन्दासपुर पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बीते 22 फरवरी की रात हुए पुलिस मुठभेड़ में अंधेरे का लाभ उठा कर भागने वाले शातिर को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस सम्बन्ध में प्रेस को जारी विज्ञप्ति में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम गोविन्दासपुर पुलिया के पास सहयोगी उपनिरीक्षक पन्ने लाल एवं संजय कुमार सिंह के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि बीते 19 फरवरी को धरमपुर गांव के पास महिला को घायल कर छिनैती करने वाला जो 22 फरवरी को नीभापुर रेलवे क्रासिंग के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया था उसी सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से जिससे लूट की घटना को अंजाम दिया था सुजानगंज की तरफ से आ रहा है उसके पास अवैध हथियार भी है । यदि तत्परता दिखाई जाए तो वह पकड़ा जा सकता हैं । थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि हम पुलिस वाले अपने आप को छिपते छिपाते हुए आने वाले अपराधी का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी देर में एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे हिकमत अमली से रोकने का प्रयास किया तो हम पुलिस वालो को देखकर वापस मुड़कर भागने लगा । जिसे थोड़ी दूर दौड़ाकर दबोच लिया गया । पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम पता सत्यम तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी भाट का पुरा थाना मछली शहर जौनपुर बताया। पकड़े गये अभियुक्त की जामा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल एवं 17 सौ रुपए नगदी बरामद हुआ। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर बदमाश है तथा उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज किए गए हैं । थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक पन्ने लाल एवं संजय कुमार सिंह का० गया प्रसाद पटेल , अभिमन्यु यादव, रवि प्रकाश यादव, पंकज यादव , अभिषेक पाठक शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed