06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

मछली शहर सांसद बीपी सरोज ने केंद्र और राज्य की उपलब्धियों को गिनाया पत्रकारों को सम्मानित किया गया

0

मछली शहर सांसद बीपी सरोज ने केंद्र और राज्य की उपलब्धियों को गिनाया पत्रकारों को सम्मानित किया गया–

आइडियल इंडिया न्यूज़
शैलेश तिवारी

जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं नगर के डाक बंगले में रविवार की शाम मछली शहर सांसद बीपी सरोज ने प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बताया कि
केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार का बजट लोक कल्याण कारी है। दलितों, आदिवासियों, शोषितो के साथ जो हम सबके अन्नदाता किसान भाई हैं उनके लिए भी कल्याणकारी बजट है।

आइडियल इंडिया न्यूज़ पेपर न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर शैलेश तिवारी को सम्मानित करते हुए सांसद महोदय

**********************************

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 12631 करोड़ रुपए व केंद्र सरकार ने 1665 करोड़ स्वास्थ्य के लिए व 3491 करोड़ रूपया चिकित्सा एवं मातृ वंदना योजना में दिया है। किसानों के कल्याण के लिए 125 लाख करोड़ का बजट है। जिसमें कृषि ऋण ,मत्स्य पालन ,पशुपालन आदि के लिए है ।600 करोड़ रुपए का प्रावधान प्राकृतिक खेती के लिए किया गया है 23 हजार करोड रुपए का प्रावधान विकास का खाका तैयार करने उसे क्रियान्वित करने के लिए किया गया है ।छुट्टा पशुओं के लिए हर ब्लॉक में गौशाला बनाए गए हैं ।पशुओं को हमारे किसान भाई ही दूध लेने के बाद छोड़ दे रहे हैं ।एक रोडवेज बस मुंगरा बादशाहपुर से वाया मड़ियाहूं होते हुए वाराणसी के लिए चलाया गया है। एक बस डोभी से केराकत वाया मड़ियाहूं होते हुए लखनऊ तक चलाने की योजना है ।इस पर अभी प्रयास जारी है ।इस बार के बजट में 66% आवास के लिए वृद्धि की गई है। मछली शहर लोकसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ गया है ।प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 56 सड़कें बनाई गई हैं, और प्रस्तावित करीब 100 सड़कें बननी हैं।

उक्त अवसर पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा के साथ मड़ियाहूं तहसील से करीब 60 पत्रकार मौजूद रहे जिन्हें माननीय सांसद जी ने अंगवस्त्रम डायरी तथा पेन देकर सम्मानित कियाl

उक्त अवसर पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष राधा कृष्ण शर्मा,
पत्रकार शैलेश तिवारी, पत्रकार शादाब अंसारी, पत्रकार कपिल देव सिंह, पत्रकार बृजराज चौरसिया ,पत्रकार शिवम पांडे, पत्रकार प्रदीप सिंह, पत्रकार शिवम सिंह ,पत्रकार मुकेश मोदनवाल ,पत्रकार अशोक दुबे, पत्रकार गंगेश निगम, पत्रकार राहुल गुप्ता ,पत्रकार गुलाबचंद यादव ,पत्रकार आरिफ खान, पत्रकार विपिन दुबे, पत्रकार आनंद तिवारी ,पत्रकार संजय माली, पत्रकार याकूब अली, पत्रकार मनोज गुप्ता ,पत्रकार चंदन केसरी ,पत्रकार नसीम अहमद, पत्रकार रवि केसरी, पत्रकार अभिषेक पटेल, पत्रकार फिरोज खान , सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे lतथा पत्रकारों की नाराजगी का खंडन किया गयाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed