जौनपुर मतदाता सूची में संशोधन के लिये बीएलओ से करें सम्पर्क: एसडीएम
*जौनपुर मतदाता सूची में संशोधन के लिये बीएलओ से करें सम्पर्क: एसडीएम*
आइडियल इंडिया न्यूज
अन्सार अहमद खान जौनपुर
जफराबाद, जौनपुर। उपजिलाधिकारी सदर सुनील भारती ने नगर पंचायत कचगांव के चुनाव हेतु निर्मित ड्राफ्ट मतदाता सूची में परिवर्धन/संसोधन/विलोपन के लिए 11 से 17 मार्च तक का समय दिया गया है। यदि किसी का नाम मतदाता सूची में न जुड़ा हो या सूची से न कटा हो या एक वार्ड के वोटर का नाम किसी अन्य वार्ड में प्रकाशित हो तो आप इसका संशोधन कराने के लिए अपने बीएलओ से संपर्क कर लें। सम्बंधित फार्म भर करके अभिलेखों और साक्ष्यों के साथ अपना परिवर्धन/संशोधन/विलोपन आवेदन पत्र अपने बीएलओ को जमा करें, ताकि फाइनल मतदाता सूची में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो सके। इसी क्रम में नगर पंचायत कचगांव में रविवार को प्रत्येक वार्डो में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को बताया गया कि यदि जिस किसी का भी मतदाता सूची में त्रुटि हुई है, उसे संशोधन करवाना है या उसका नाम दूसरे वार्ड में चला गया है तो वह अपने अभिलेखों को अपने बीएलओ को जमा कर दें।