ब्राम्हण धर्म संस्कृति एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए संगठित होकर राष्ट्रद्रोही शक्तियों को परास्त करें – स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती

ब्राम्हण धर्म संस्कृति एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए संगठित होकर राष्ट्रद्रोही शक्तियों को परास्त करें – स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती

आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर

 

मीरजापुर शहर के बरौधा स्थित माँ वैष्णो मैरिज लॉन में 12 मार्च को  संयुक्त ब्राम्हण संगठन के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती रहे , कार्यक्रम का सुभारम्भ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया स्वस्ति वाचन पं. नितिन अवस्थी ने किया, सभागार में उपस्थित बिप्र समाज को दिशा निर्देश देते हुए स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि धर्म व संस्कृति के माध्यम से पूरे समाज एवं राष्ट्र को एक सूत्र में जोड़ने का काम ब्राह्मणों ने किया था। हिंदू समाज को तोड़ने के लिए ब्राह्मणों को लक्ष्य बनाकर उन्हें अपमानित करने का सिलसिला जहां विदेशी हमलावरों ने आरंभ किया गया वही वामपंथियों द्वारा ब्राह्मणों को कलंकित करने वाले झूठा प्रचार भी शुरू किए गए, ब्राह्मणों को संगठित होकर धर्म संस्कृति एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए आगे आना पड़ेगा तथा राष्ट्रद्रोही शक्तियों को परास्त करना होगा।, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मीरजापुर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने  ब्राह्मणों से उनके ब्राह्मणोचित संस्कारों को साधने के लिए  अभिप्रेरित करते हुए कार्यक्रम में सहयोग करने बाले लोगो को माँ विंध्यवासिनी की चुनरी दे कर सम्मानित किया ।

इस बार जिले के सभी ब्राम्हण संगठनों ने एकजुटता दिखाई :-

ब्राम्हण समाज को एकजुटता का पाठ पढ़ाने बाले , सामाज व राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे ब्राम्हण नेताओ ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केवल ब्राम्हण समाज को एक मंच पर लाने का कार्य किया जिसमें प्रमुख रूप से गंगा सागर दुबे, बालेंदु मणि त्रिपाठी, डॉ. एस. एन. पाठक, नारायणजी उपाध्याय एडोकेट, ई.शेषमणि चौबे , संतोष तिवारी , राजन पाठक की भूमिका सराहनीय रही । दूर- दूर से आये ब्राम्हणों का  स्वागत बालेंद्र मणि त्रिपाठी द्वारा तथा स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती एवं परशुराम सुदर्शन महाराज का अंगवस्त्रम से स्वागत डॉ.गणेश प्रसाद अवस्थी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से इंद्र बहादुर पाण्डेय (ब्लाक प्रमुख पहाड़ी ), सलिल पाण्डेय, अमरेश मिश्र,कृष्ण मोहन मिश्र, कृपा शंकर मिश्र, राजन पाठक ,देवी प्रसाद दुबे, एस. एन. शुक्ला- प्रयागराज, सूर्या दुबे, प्रमोद पाण्डेय सीखड़, भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव साधु तिवारी , डॉ. अवनीश पाण्डेय, डॉ. टी.एन. द्विवेदी, महेंद्र शुक्ला , प्रदीप पाठक , इंद्रजीत शुक्ला , विंध्यवासिनी मिश्रा , अंशुमालि मिश्रा सहित भारी संख्या में युवाओ ने उपस्थित होकर परशुराम की जंय के नारे लगाए और एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दिया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगासागर दूबे, संचालन डॉ.एस. एन पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक एवं मीरजापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण द्विवेदी ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed