फार्मा वेलफेयर एसोसिएशन का होली मिलन कवि सम्मेलन एवं कर्मचारी सम्मान समारोह संपन्न
आइडियल इन्डिया न्यूज़
डॉ प्रमोद वाचस्पति जौनपुर
होली मिलन कवि सम्मेलन एवं कर्मचारी सम्मान समारोह संपन्न
जौनपुर ।दवा व्यवसायियों के सशक्त संगठन फार्मा वेलफेयर एसोसिएशन इकाई जनपद जौनपुर द्वारा शहर के प्रतिष्ठित मैरिज हाल में होली मिलन ,कवि सम्मेलन व कर्मचारी सम्मान समारोह जनपद के प्रत्येक क्षेत्र से आए हुए सम्मानित औषधि व्यवसायियों की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य श्री संदीप चतुर्वेदी (वाराणसी) प्रांतीय अध्यक्ष सी डी एफ यू पी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश टंडन एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती माया टंडन व संस्था के जोन सचिव श्री प्रेम नारायण जायसवाल जी की उपस्थिति सराहनीय रही।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए सबको होली की शुभकामनाए दिया । अतिथियों को माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर संस्था के जौनपुर अध्यक्ष श्री सोमेश्वर केसरवानी, महामंत्री विनय कुमार गुप्ता, देवेश कुमार निगम व अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के हाथों लगभग एक दर्जन से अधिक ऐसे कर्मचारियों का सम्मान माल्यार्पण ,शाल, मिठाई एवं गिफ्ट देकर किया गया जो कि किसी भी एक दवा प्रतिष्ठान पर निरंतर लगभग विगत 25 वर्षों से अनवरत कार्यरत रहकर अपनी सेवाएं दे चुके है और दे रहे हैं। सम्मानित किए जाने वाले कर्मचारियों में सर्व श्री सुमंता राजभर (अमृत एजेंसी शाहगंज), श्री श्याम लाल प्रजापति, श्री बलराज जी दोनों (मोहनलाल मेडिकल स्टोर सुजानगंज) ,श्री सत्यनारायण यादव (नेहा मेडिकल एजेंसी जौनपुर ),श्री राम जीत मौर्य (मिलन मेडिकल एजेंसी जौनपुर), श्री कैलाश मौर्या ( ड्रग सेंटर जौनपुर), श्री प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव (यूनाइटेड फार्मा जौनपुर ),श्री बहादुर जी (आर जे एंड कंपनी जौनपुर), रामचंद्र यादव (गुप्ता मेडिकल शाहगंज) नरेंद्र कुमार शर्मा( उपकार मेडिकल शाहगंज)आदि का नाम उल्लेखनीय रहा।
इस अवसर पर जनपद के प्रसिद्ध कवियो श्री समाजीत द्विवेदी प्रखर, डॉ. प्रमोद वाचस्पति व डा. संजय सिंह सागर ने अपनी रचनाओं के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को खूब गुदगुदाया और ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।
वाराणसी से पधारे अन्य पदाधिकारियों का सम्मान श्री देबेश निगम एवं श्री प्रेम जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्तिम चरण में फूलों की होली खेली गयी।
समापन पर श्री सोमेश्वर केसरवानी जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम का सजीव संचालन महासचिव विनय गुप्ता द्वारा किया गया।
इस समारोह मे, शाहगंज, सुजानगंज एवं मडियाहूँ के प्रतिष्ठित व्यापारियों ने भी सहभागिता की।
संस्था के संरक्षक श्री लालजी गुप्ता, श्री महेन्द्रनाथ सेठ के अलावा कोषाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मौर्या ,चेयरमैन श्री अशोक गुप्ता, संयोजक श्री देवेश निगम, सहसंयोजक श्री अम्बरीष मौर्या, उपाध्यक्ष श्री जागेश्वर केसरवानी, श्री संजीवन एवं श्री नवनीस जी का अत्यन्त सराहनीय सहयोग रहा।