अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा में होंगे शामिल
अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा में होंगे शामिल
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
अखिल ब्रह्मांड के नायक, करोड़ हिंदुओं की आस्था और विश्वास के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामजी का प्राकट्य उत्सव चैत्र शुक्ल नवमी तिथि को मनाया जायेगा। इसके पूर्व नगर के 38 वार्डों में 70 बैठके की गई है। शोभायात्रा को भव्य और दिव्य बनाने के लिए गठित विभिन्न टीमें अपने दायित्व का निर्वहन करने में लगी है। प्रदेश के सबसे बड़ा शोभायात्रा इस बार भगवान श्रीराम के भक्तों की सक्रियता से और भव्य होगा । भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने शुक्रवार को नगर के बरियाघाट स्थित एक लान में पत्रकार वार्ता के दौरान यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शोभा यात्रा में इस बार दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व अभिनेता भाजपा सांसद मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रभु श्रीराम के प्राक्टय दिवस पर परंपरागत संगमोहाल से शोभायात्रा निकाला जाएगा जिसकी तैयारी में कार्यकर्ता ह्रदय से जुट गए है। जिसमे नगर के विभिन्न स्थानों पर बैठक कर सुरक्षा प्रमुख,सज्जा प्रमुख,व्यवस्था प्रमुख,मोटरसाइकिल जन जागरण के लिए वाहन प्रमुख अभियान में लगे है। जो आगामी 30 मार्च के पूर्व 27 मार्च को दोपहर 2 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन से जन जागरण के लिए मोटरसाइकिल यात्रा निकलेगी।व 28 मार्च को दुर्गावाहिनी की महिलाओं द्वारा स्कूटी जन जागरण यात्रा उसी रेलवे स्टेशन से दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी जिसमे यात्रा के दौरान सैकड़ों स्वागत द्वार, पेयजल, शर्बत एवं फलाहार का वितरण किया जायेगा। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल, संरक्षक नन्हे तिवारी, आमोद चौधरी, शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष अनिल बरनवाल, मंत्री विनय मिश्रा अंकज, कोषाध्यक्ष राज माहेश्वरी,बजरंग दल संयोजक प्रवीण मौर्य, मोटरसाइकिल यात्रा के प्रभारी प्रांजल सिंह ऋषि, सुरक्षा प्रमुख गोपाल केसरवानी, सह सुरक्षा प्रमुख पवन उमर,महिला प्रमुख संतोषी निषाद,महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष देवेश चौरसिया उपस्थित रहे।