05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री एक होटल में की आत्महत्या, खास रिपोर्ट

0

 

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री एक होटल में की आत्महत्या_*

__घटना के तुरंत बाद ही होटल से जज का उतरा नेम प्लेट_

__फिल्म की शूटिंग के लिए सारनाथ के होटल में ठहरी थी अभिनेत्री_

आइडियल इन्डिया न्यूज़

कृष्ण कुमार अग्रहरि सारनाथ वाराणसी

वाराणसी। सारनाथ के बुद्धा सिटी स्थित एक होटल में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री का कमरे में शव महीने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
प्राप्त जानकारी अनुसार सारनाथ के बुद्धा सिटी स्थित होटल सौमेन्र्दा रेजीडेंसी बीते 22 मार्च को मुंबई से बनारस “लायक हूं मैं नालायक नहीं” कि शूटिंग के लिए आई हुई थी। शनिवार की देर रात पार्टी से वापस आकर होटल के कमरा संख्या 105 में रुकी हुई थी, आज रविवार की सुबह नाटी इमली में चल रहे फिल्म की शूटिंग से फिल्म डायरेक्टर विकास श्रीवास्तव का मेकअप ब्वॉय राहुल शर्मा के पास फोन आया कि मैडम को तैयार कर सेट पर लाएं। राहुल शर्मा जब कमरे को खुलवाना चाहा तो काफी देर बाद भी नहीं खुला तो होटल के मैनेजर रितेश कुमार को कमरा खोलने के लिए कहा मास्टर चाबी से कमरा खोला गया, तो अंदर का नजारा देख सब सन्न रह गए ,देखा कि अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ था। इसकी सूचना होटल के ही मैनेजर ने स्थानीय थाने पर दी। घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी ज्ञान प्रकाश राय के साथ थाना प्रभारी सारनाथ धर्मपाल सिंह ने मौका मुआयना कर शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि प्रथम दृष्टा यह घटना आत्महत्या की दिख रही है। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है और मृतिका के परिवार को सूचित कर दिया गया है।
मृतिका भोजपुरी फिल्म में अदाकारा थी और मूल रूप से चौरी भदोही की निवासी थी, लेकिन इनके परिवार महाराष्ट्र के मुंबई में नालासोपारा में रहते हैं।

यह होटल एक जज के नेम प्लेट पर लगाकर चलाया जाता था जैसे यह घटना हुई जज का नेमप्लेट उखाड़ कर अंदर रख दिया गया। न्यायाधीश का वोट लगने से स्थानी पुलिस व प्रशासन भी होटल में जाने से कतरा था।

8 के बैनर तले बन रही फिल्म “लायक हूं मैं नालायक नहीं के डायरेक्टर विकास श्रीवास्तव ने बताया कि आकांक्षा दुबे एक टैलेंटेड अभिनेत्री के तौर पर उभर रही थी जिसने भोजपुरी के बड़े सितारों के साथ भी छोटे-छोटे रोल में नजर आई थी। मुख्य भूमिका वाली यह पहली फिल्म थी इससे पूर्व “बुलेट पर जीजा जैसे चर्चित गानों से दर्शकों के बीच में एक अलग पहचान बना ली थी। आकांक्षा दुबे अपने फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत राकेश मिश्रा के म्यूजिक एल्बम के गाने “तू जवान हम लाइका से की थी”
इसके बाद ऐसा लगातार ही अपने अभिनय का लोहा मनवाती रही और कई एल्बम के साथी फिल्म में भी नजर आने लगी थी।
वही आकांक्षा इस घटना से पूर्व ही भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के साथ “ए यारा कभी ना हारा बोल” का गाना रिलीज हुआ।

✓ *__आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव हुई थीं आकांक्षा, बुरी तरह रो रही थीं,क्लिप वायरल_*

वाराणसी।भोजपुरी अभिनेत्री माॅडल आकांक्षा दुबे ने सारनाथ थाना क्षेत्र के होटल सोमेंद्र रेजीडेंस में रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। आकांक्षा 25 साल की थीं और बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी।आत्महत्या से पहले आकांक्षा इंस्टाग्राम पर लाइव भी आईं थीं।छोटे से वायरल वीडियो में आकांक्षा बुरी तरह से रोती हुई दिखाई दे रहीं हैं।

आकांक्षा दुबे की उत्तर प्रदेश की जानी मानी कलाकारों में गिनती होती थी।आकांक्षा ने भोजपुरी सिनेमा, संगीत और फिल्मों में भी काम किया था।यूपी के अलावा आकांक्षा पूरे देश में भी अच्छी फैन फॉलोइंग है। आकांक्षा इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाती थीं।

बताया जा रहा है कि आकांक्षा दुबे ने अपने कैरियर की शुरुआत सोशल प्लेटफॉर्म टिक-टॉक से की थी। टिक-टॉक पर आकांक्षा के टैलेंट को लोगों ने काफी पसंद किया और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त होती गई। उसके बाद में अकांक्षा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा।एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने और फिल्मों में काम किया।आकांक्षा ने वीरों के वीर और कसम पैदा करने वाले की 2 फिल्मों में काम किया था जो लोगों को काफी पसंद आया था।इससे पहले शनिवार की रात को आकांक्षा ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया था।आकांक्षा दुबे ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत मायानगरी मुंबई से की थी।आकांक्षा के माता-पिता उन्हें आईएएस बनाना चाहते थे, लेकिन उनका छोटी उम्र से ही डांस और एक्टिंग में मन लगता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed