_महात्मा गांधी की डिग्री पर सवाल उठाने पर उपराज्यपाल को भेजा गया नोटिस, तुषार गांधी ने सबूत भेजे
*__महात्मा गांधी की डिग्री पर सवाल उठाने पर उपराज्यपाल को भेजा गया नोटिस, तुषार गांधी ने सबूत भेजे_
आइडियल इन्डिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दावा किया था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पास किसी भी यूनिवर्सिटी की डिग्री नहीं थी. गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने सिन्हा के दावे का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि गांधी के पास डिग्रियों के साथ-साथ दो भाषाओं में डिप्लोमा भी थे. गांधी के डिग्री को लेकर सभी फैक्ट उनकी आत्मकथा में मौजूद हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने बापू की आत्मकथा की एक कॉपी जम्मू राजभवन को भेजी है, ताकि उप राज्यपाल पढ़ सकें।
उधर, मध्य प्रदेश के पत्रकार और गांधीवादी विचारक डॉ. राकेश पाठक ने मनोज सिन्हा को कानूनी नोटिस भिजवाया है. उन्होंने कहा कि सिन्हा को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. दरअसल, ग्वालियर की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में मनोज सिन्हा ने कहा था कि गांधी जी के पास लॉ की डिग्री नहीं थी. उनके पास कोई डिग्री नहीं थी. वे सिर्फ हाई स्कूल डिप्लोमा लिए थे।।