कर्नाटक में OBC मुस्लिमों का 4% आरक्षण खत्म, इसे वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय में बांटा गया

*__कर्नाटक में OBC मुस्लिमों का 4% आरक्षण खत्म, इसे वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय में बांटा गया_

आइडियल इन्डिया न्यूज़

अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज

कर्नाटक सरकार ने नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण को लेकर 2 बड़े फैसले किए. पहले फैसले के तहत सरकार ने OBC मुसलमानों के लिए 4% कोटा खत्म कर दिया. दूसरा फैसला ये कि इस 4% कोटे को वोक्कालिगा और लिंयागत समुदायों में बांटा गया है।
इस फैसले के बाद वोक्कालिगा के लिए कोटा 4% से बढ़ाकर 6% कर दिया गया है. पंचमसालियों, वीरशैवों और अन्य लिंगायत श्रेणियों के लिए कोटा 5% से बढ़ाकर 7% हो गया है. वहीं, मुस्लिम समुदाय को अब EWS कोटे के तहत आरक्षण मिलेगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.