वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी आद्या प्रसाद सिंह को वरिष्ठ न्यायमूर्ति माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा सम्मानित किया गया
वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी आद्या प्रसाद सिंह को वरिष्ठ न्यायमूर्ति माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा सम्मानित किया गया
जौनपुर पत्रकारिता, समाज सेवा, व मानवाधिकार के क्षेत्र में कई दशकों से कार्यरत वरिष्ठ नागरिक आद्या प्रसाद सिंह को अभी तक अनेक कार्यक्रमों में विभिन्न पद को से सम्मानित किया जा चुका है।
श्री आद्या प्रसाद सिंह वर्तमान में पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जौनपुर के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। इसी के साथ थी अपराध निरोधक कमेटी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के जिला मंत्री के रूप में भी उनकी सेवाएं अनवरत जारी हैं ।अभी हाल में दिनांक 28 जनवरी 2023 को मुख्य अतिथि- मा0 न्यायमूर्ती श्री सखाराम सिंह यादव, वरिष्ठ न्यायमूर्ती उच्च न्यायालय, प्रयागराज एवं (विधि परामर्शी सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली) के द्वारा आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं अपराध निरोधक कमेटी के जिला मंत्री, श्री आद्या प्रसाद सिंह जी को समाज में किये गये उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम डिवोटेड सोसाइटी फार ह्यूमन रिसोर्सेज एंड डेवलपमेंट संस्था DSHRD द्वारा आयोजित मानवाधिकार सेमिनार , जौनपुर जनपद के शाहगंज मे महिला चिकित्सालय के प्रांगण में संपन्न हुआ था।
इस कार्यक्रम में आद्या प्रसाद सिंह को माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। तत्पश्चात वहां उपस्थित सभी लोगों ने उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया और उन्हें बधाइयां दी।