BIG BREAKING *केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को मारने का षड्यंत्र…?*
BIG BREAKING:
*केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को मारने का षड्यंत्र…?*
जम्मू (करण समर्थ: आयएनएन भारत मुंबई)
खास दौरे पर जा रहे मोदी सरकार के तेज तर्रार मंत्री किरण रिजिजू की गाड़ी को अचानक टकराई एक ट्रक । इस टक्कर में केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू की कार, गाड़ी के परखच्चे उड़े लेकिन केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू जम्मू-कश्मीर में एक हादसे में बाल-बाल बचे हैं।
हादसा अभी रात के आठ बजे के करीब जम्मू-कश्मीर में रामबन के पास उनकी बुलेट प्रूफ कार एक अचानक ट्रक से टकरा गई। कार तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। जानकारी के मुताबिक लेन बदलने की गलती से यह हादसा हुआ है। किरण रिजिजू अपने पूर्व मंत्रालय से वर्तमान मंत्रालय की डोर संभालते हुए उनके व्दारा लिए हुए कई क्रांतिकारी निर्णयों से विपक्षी तथा दहशतगर्दीयों के निशाने पर हैं, इसलिए षड्यंत्र के एंगल से जांच के लिए एजेंसी जुट गई है। फिलहाल वह देश के हायकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में बिठाने जानेवाले न्यायाधीशों की प्रक्रिया गलत है, इसपर वह बड़ी आक्रमक भूमिका से काम कर रहे है, इसलिए उन्हें अपने रास्ते से हटाने का षड्यंत्र हो सकता है, यह चर्चा है । (आयएनएन भारत मुंबई)