अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गैर सरकारी संगठन और सरकारी संगठन के साथ किया गया कार्यशाला
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गैर सरकारी संगठन और सरकारी संगठन के साथ किया गया कार्यशाला
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचंद वाराणसी/भदोही

ज्ञानपुर! भदोही । श्रम विभाग और मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान तथा न्याय नेटवर्क के संयुक्त रूप से कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व जिला जज टी एन पाण्डे, बाल कल्याण अधिकारी पी सी उपाध्याय, ए एच टी यू प्रभारी इंद्र बहादुर यादव,श्रम विभाग के श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज शर्मा तथा इंद्रजीत तिवारी ने इस बैठक की शुरुआत करते हुए आए सभी लोगो का स्वागत किए जिसमे पूर्व जिला जज ने बताया कि हम सभी लोगो के एक साथ मिलकर अपने गरीब , मजदूर की लड़ाई लड़नी होगी, इसी कड़ी में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पी सी उपाध्याय बताए कि सभी लोगों का समान अधिकार है जिसमे सभी लोगो का समान नागरिकता मिलना चाहिए तथा समय समय पर जो नजदीकी विद्यालय है उसमें गैर सरकारी संगठन के लोग और सरकारी संगठन लोग मिलकर नजदीकी विद्यालय में नामांकन कराए जिससे बाल श्रम कम हो इसी क्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि जिले में सभी जगह पर जैसे कालीन कारखाने , प्रतिष्ठानों में छापेमारी का कार्य किया जाता है जिसमे हमारे साथ ए एच टी यू, टास्क फोर्स सदस्य के साथी रहते है

जिसमे इंद्रजीत तिवारी द्वारा श्रम विभाग के संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया रहा जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में जहां लीगल एड, लीगल जानकारी और लीगल रूप से कार्य के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सेवा ले सकते है इसी कड़ी में जिलाबंधुआ निगरानी समिति के सदस्य बृजेश बनवासी ने मानवाधिकार के बारे में जानकारी दिए तथा मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान से मनोज कुमार पाल द्वारा बताया गया कि सभी लोगो के पास उनके अपने हक की बात को कहने के लिए अपनी लड़ाई लड़ने के लिए सभी लोगो के पास हक और अधिकार है तथा आजाद शक्ति अभियान के सदस्यों ने अपनी बात को सभी अधिकारी गण के समक्ष रखे। इसी क्रम में बैठक को संजय श्रावस्तव श्रम विभाग द्वारा समापन किया गया जिसमे हरिलाल पाल,दीपक सोनकर,दीपक मौर्या ,रामबिलास, रबिंद्र आदि लोग मौजूद रहे।




