आजमगढ़ मानवाधिकार संरक्षण संगठन के तत्वाधान में श्री बड़ा गणेश मंदिर के परिसर में विश्व मानवाधिकार दिवस धूमधाम से मनाया गया
आजमगढ़ मानवाधिकार संरक्षण संगठन के तत्वाधान में श्री बड़ा गणेश मंदिर के परिसर में विश्व मानवाधिकार दिवस धूमधाम से मनाया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
मनोज कुमार पांडेय आजमगढ़

आजमगढ़ । आजमगढ़ मानवाधिकार संरक्षण संगठन के तत्वाधान में श्री बड़ा गणेश मंदिर के परिसर में विश्व मानवाधिकार दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह के अध्यक्षता मानवाधिकार संरक्षण संगठन के जिला प्रभारी कृष्ण मुरारी सिंह ने की एवं कार्यक्रम का संचालन एंटी करप्शन कोरऑफ़ इंडिया के मंडल मीडिया प्रभारी साहित्यकार संजय कुमार पाण्डेय सरस ने किया ।

मानवाधिकार संरक्षण संगठन के जिला अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह के नेतृत्व में मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र श्री सहजानंद राय जी के द्वारा गरीब महिलाओं में साड़ी वितरण का कार्य संपन्न हुआ।अपने संबोधन में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन बराबर गरीबों मजलूमों के न्याय के लिए अनवरत संघर्षरत है संगठन के कार्यों की प्रशंसा की और अपनी शुभकामनाएं संगठन के पदाधिकारियों को दी।तत्पश्चात संगठन के जिला प्रभारी कृष्ण मुरारी सिंह ने कहा कि संगठन दिन दुखियों के प्रति हमेशा उनके कल्याण के प्रति हमेशा तत्पर रहता है।संगठन के जिला अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह जी ने अपनी शुभकामनाएं सभी सदस्यों और महानुभावों के प्रति दी। इस अवसर पर भाजपा नेता राधेश्याम सिंह गुड्डू ने भी संगठन के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह , भुवनेश्वर सिंह ,बलराम सिंह,एवं कुमार राय,अशोक सिंह , रमाशंकर साहू, वी पी वर्मा,यशवंत सिंह, टी पी सिंह एडवोकेट अमरेंद्र राय आदि लोग उपस्थित रहे।




