कारगिल विजय दिवस पर भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा रक्तदान शिविर एवं अध्यक्ष शशी श्रीवास्तव द्वारा 34 वा रक्तदान।
कारगिल विजय दिवस पर भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा रक्तदान शिविर एवं अध्यक्ष शशी श्रीवास्तव द्वारा 34 वा रक्तदान।
आइडियल इंडिया न्यूज़
डॉ उदय शंकर भगत, वाराणसी
भारत विकास परिषद सृजन शाखा एवं अमर उजाला अखबार के सौजन्य से अध्यक्ष शशी श्रीवास्तव की अध्यक्षता व कार्यक्रम संयोजक उत्कर्ष श्रीवास्तव के सानिध्य में कारगिल विजय दिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पाण्डेयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मॉ भारती व स्वामी विवेकानन्द को दीप प्रज्जवलन्, पुष्प अर्पित एवं वन्देमातरम गायन के पश्चात कार्यकम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि डा० राजेश कुमार पाण्डेय एवं चीफ मेडिकल सुपरिटेन्डेट डॉ बृजेश कुमार को अंग वस्त्रम एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा रक्तदान के ऊपर प्रकाश डाला गया। सर्वप्रथम सूजन शाखा अध्यक्ष राशी श्रीवास्तव द्वारा 34वीं बार रक्तदान करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं रक्तदान का कार्यकम 10 बजे से 2 बजे तक चलता रहा। उक्त शिविर में कुल 35 यूनिट रक्तदान किया गया। सभी रक्तदाता को सृजन शाखा की तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं एक-एक पौधा प्रदान किया गया। रक्त दान शिविर में अमर उजाला अखबार एवं दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल का विशेष सहयोग रहा। साथ ही रक्तदान शिविर का संचालन शाखा संरक्षक ज्ञानेन्द्र बहादुर द्वारा किया गया और डा रमा सिंह, सचिव राजेश कुमार, संजय कुमार, राम लाल, पुष्पा, अनामिका आलोक कान्त, तन्मय, सध्या, नवीन, राज कुमार अशोक इत्यादि के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।




