*चीफ सेक्रेट्री पंजाब के कृपाशंकर ने कहा जौनपुर जिले को कर्मभूमि बनाऊंगा

*चीफ सेक्रेट्री पंजाब के कृपाशंकर ने कहा जौनपुर जिले को कर्मभूमि बनाऊंगा*
आइडियल इंडिया न्यूज़
नसीम अहमद मछली शहर जौनपुर
*जौनपुर मातृभूमि है मेरा जनता के आवेदन पर चुनाव भी लड़ूंगा*
जौनपुर।मछलीशहर,चीफ सेक्रेट्री पंजाब राज्य के कृपाशंकर सरोज,आज अपनी पैतृक गांव जौनपुर जिले के मछलीशहर, बरईपार ग्राम सोनहिता में अपने पैतृक आवास पर पहुंचे समाज सेवी जज सिंह अन्ना,डॉक्टर विकास पाल,सहित जन प्रयास सेवा समिति के कई कार्यकर्ता कृपा शंकर,से मुलाकात करने पहुंचे शादे सरल स्वभाव के मृदुभाषी बहुत ही व्यवहार के धनी कृपाशंकर सरोज जी जिनकी प्राथमिक शिक्षा अपने ही पैतृक गांव प्राइमरी पाठशाला में हुई ग्रेजुएशन इलाहाबाद से करने के बाद प्रथम प्रयास में ही पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी बने कृपाशंकर सरोज,एक ऐसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जो जौनपुर जिले का नाम रोशन करते हुए पंजाब में अपना परचम लहराया और चीफ सेक्रेटरी पद तक पहुंचे पंजाब में एक ईमानदार आईएएस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। समाज सेवी जज सिंह अन्ना के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा किए जज सिंह अन्ना से कई कई मुद्दों पर चर्चा हुई उन्होंने कहा कि अब मैं जौनपुर को अपना कर्मभूमि बनाऊंगा यह हमारी मातृभूमि है और जनता का बहुत बड़ा संदेश मिलरहा है कि आप जौनपुर के मछलीशहर लोकसभा से चुनाव लड़े और जनता की सेवा में करें उन्होंने कहा कि जनता की हर बात मुझे स्वीकार है,मैं जौनपुरिया हूं जौनपुरिया लोग जिद्दी होते हैं जिस काम को सोचते हैं वह करके ही छोड़ते हैं।मैं जौनपुर में रह करके ही समाज सेवा करूंगा और जनता के आवेदन पर मैं चुनाव लड़ूंगा।लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर,को पंजाब की तरह विकसित करूंगा।