परतवाड़ा नगर परिषद भवन में आंखों की जांच शिबीर का आयोजन, 16/4/2023,

परतवाड़ा नगर परिषद भवन में आंखों की जांच शिबीर का आयोजन, 16/4/2023,
148 लाभार्थियों ने उठाया शिबीर का लाभ
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
आज रविवार दिनांक 16 अप्रैल 2023 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परतवाड़ा नगर परिषद हॉल में आंखों की जांच शिबीर का आयोजन किया गया
हैरीना नेत्रदान समिति व सर्राफा व्यापारी संघ अचलपुर इनके संयुक्त विद्यमान से नेत्र तपासणी शिविर व चश्मा वितरण दिनांक 16/4/2023 नगर परिषद हॉल में संपन्न हुआ 148 नागरिकों ने इस शिविर का लाभ लिया हर महीने हैरीना नेत्रदान समिति शाखा परतवाड़ा और अमरावती की ओर से गांव गांव तालुके में हर जगह शिविर लेकर नेत्र रोगियों की सेवा की जाती है और मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी करवाए जाते है आज के शिविर में अमरावती से सेवा देने के लिए आए डॉक्टर दिनेश वृंदानी हैरीना नेत्रदान समिति समिति अमरावती के सेक्रेटरी राजेंद्रजी वर्मा नेत्रदान समिति प्रमुख शरदजी कासट, संजयजी भूतड़ा शिबीर प्रमुख हर्षाली विजयकर चश्मा वितरण प्रमुख सराफा एसोसिएशन से मनीष अग्रवाल (अध्यक्ष),दिवाकर किटुकले (सचिव)
,सूपार्ष डागा ( कोषाध्यक्ष)
, संजीवकुमार डागा, निलेश गवंडे, रितेश खंडेलवाल, निलेश मंडले
हैरीना नेत्रदान समिति परतवाड़ा के अध्यक्ष सुधीर ठवड़ी सचिव पंकज शर्मा राजेश अग्रवाल भरत अग्रवाल अनिल लोकवाणी वह सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए आंखों की जांच शिविर के कार्यक्रम में अचलपुर परतवाडा जुड़वा के नागरिकों ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया, जुड़वा नगरी के हिंदू मुस्लिम नागरिक पुरुष महिलाएं बड़ी संख्या में इस शिविर का लाभ लेने के लिए पहुंचे, और उपस्थित रहे,