थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीएल 2023 सीजन-16 मे सट्टा लगाने वाले सटोरिये गिरोह का किया गया पर्दाफाश*

*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीएल 2023 सीजन-16 मे सट्टा लगाने वाले सटोरिये गिरोह का किया गया पर्दाफाश*
*पुलिस द्वारा गिरोह के 07 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से रजिस्टर, पर्ची, 11 मोबाइल, 39950 रुपये नगद तथा दो लग्जरी एमजी हेक्टर गाडी बरामद।*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनुपम श्रीवास्तव जौनपुर
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक तथा चौकी प्रभारी उ0 नि0 अरविन्द कुमार यादव, चौकी सिपाह व उ0 नि0 आफताब आलम, चौकी प्रभारी पुरानी बाजार तथा उ0 नि0व तारकेश्वर राय, चौकी प्रभारी भण्डारी मय हमराही कर्मचारीगणो के साथ आईपीएल 2023 सीजन -16 मे कुछ व्यक्ति अशोक टाकिज ग्राउण्ड मे आईपीएल का सट्टा लगा रहे है तथा मोबाइल के माध्यम से कोड व पासवर्ड प्राप्त कर वालेट के माध्य़म से पैसो का हेरफेर किया जा रहा है तथा कुछ रजिस्टर मे अंकित किया जा रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है मुखवीर की सूचना पर अशोक टाकिज के पास से अभियुक्त को मोबाइल मय रजिस्टर व पर्ची तथा दो लग्जरी एमजी हेक्टर गाडी के साथ गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0 106/2023 धारा 465/468/भादवि व 13 जुआ अधिनियम व 66 सी आईटी एक्ट मे गिरफ्तार कर लिया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।