8 साल की इफरा फातिमा ने रखा अपना पहला रोजा,, इफरा फातिमा ने रोजा रखकर कि खुदा की इबादत,

8 साल की इफरा फातिमा ने रखा अपना पहला रोजा,,
इफरा फातिमा ने रोजा रखकर कि खुदा की इबादत,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अचलपुर,
मुस्लिम समाज का पवित्र महीना रमजान मुबारक अपनी पूरी रहमतों व बरकतों के साथ अंतिम चरण पर है ।नन्हे रोजेदार भी रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं ।जहां बड़े बड़े पहलवान धूप के कारण पस्त होते नजर आ रहे हैं वहीं अचलपुर के बिलनपुरा निवासी मोहम्मद जाकिर सर की बेटी इफरा फातिमा ने 8 साल की उम्र में गुरुवार के दिन अपना पहला रोजा मुकम्मल किया और सभी फूंक के साथ अपना रोजा रख कर खुदा की इबादत की। ,इस रमजान में बच्चे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं ।इफरा फातिमा के पहले रोजे को देखते हुए घर के बड़े बुजुर्ग रिश्तेदार और माता-पिता ने इफरा फातिमा की हौसला अफजाई की। 8 साल मुन्नी रोजादार की ओर से शहर तक सूचना हो रही है ।यह उन लोगों के लिए सबक है जो सेहत तंदुरुस्त होने के बाद भी खुलेआम खाते पीते रहते हैं और रमजान में मौज मस्ती करते हैं ।उन्हें इन बच्चों से सीख लेना चाहिए। इफ्तार पार्टी में आए हुए सभी लोगों ने इफरा फातिमा को पहले रोजे की हर्ष के साथ शुभकामनाएं पेश की ।इस बच्ची की हर तरफ सराहना की जा रही है ।इफ्तार पार्टी के समय नन्हे रोजेदार बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे,।