ईद की नमाज का वक्त तय, शनिवार को मनाई जाएगी ईद

ईद की नमाज का वक्त तय, शनिवार को मनाई जाएगी ईद
आइडियल इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान जौनपुर
शाही ईदगाह कमेटी के जिला मीडिया प्रवक्ता रियाजुल हक़ ने बताया है की चांद दिखने के बाद शनिचर को शहर जौनपुर मे ईद की नमाज़ का वक़्त तय हो गया है ज़हाँ प्रमुख रूप से ईद की नमाज़ अदा की जाएगी उनका वक़्त इस तरह से है
शाही ईदगाह मे ईद उल फ़ित्र की नमाज़ 8:45
शाही जामा मस्जिद मे 9 बजे
खानकाह रशिदिया मीरमस्त 8:50
मदीना मस्जिद मदरसा हनफिया नवाब युसूफ रोड
8:50
सब्जी मंडी मस्जिद 8:30
हादी रज़ा मस्जिद पालटेक्निक चौराहा 8:50
रहमानिया मस्जिद मंडी नसीब खाँ 8:45
पीपल वाली मस्जिद सब्जी मंडी 8:00
आलम मस्जिद 7:30